कतरीसराय : कतरीसराय थाने में पदस्थापित कतरीसराय बाजार स्थित संगत टोला निवासी चौकीदार इंद्रदेव पासवान के पुत्र आजाद पासवान के चारपहिया इंडिगो गाड़ी की डिक्की से दो बोतल शराब एवं मापतौल के दो सौ ग्राहकों की सूची बरामद किया गया. घटना शनिवार की सुबह की है. बताया जाता है कि स्थानीय किसी व्यक्ति के द्वारा राजगीर डीएसपी संजय कुमार के मोबाइल फोन पर सूचना दी कि कतरीसराय डाकघर के समीप खड़ी इंडिगो गाड़ी की डिक्की में शराब की बोतल और ठगी करने के लिए माप-तौल के ग्राहकों की सूची रखी है. सूचना मिलने के साथ ही राजगीर डीएसपी द्वारा गिरियक थाना को निर्देश दिया गया.
तब आनन-फानन में गिरियक थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद, पावापुरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, स्थानीय थानाध्यक्ष आलोक कुमार कतरीसराय डाकघर के समीप पहुंच कर गाड़ी की जांच-पड़ताल की, तब डिक्की से आरएस की दो बोतल शराब और मापतौल के ग्राहकों की चोरी की गयी 200 सूची बरामद की. गाड़ी को जब्त कर थाने में लगा दिया गया है. ज्ञात हो कि इंद्रदेव पासवान का घर भी डाकघर के समीप है. जानकारी हो कि कतरीसराय बाजार में आजकल मापतौल के ग्राहकों की सूची चोरी कर ग्राहकों के नंबर पर फोन कर इनाम जीतने के प्रलोभन देकर ठगी का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद मामला दर्ज किया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका है.