17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंद, बिहार बुलंद बना जनजन का नारा: सिंह

बिहारशरीफ : शराबबंद,बिहार बुलंद आज जन-जन का नारा बन चुका है. मानव शृंखला में उमड़ी भीड़ इसका गवाह है. शराबबंदी के समर्थन में घर घर से बच्चे,बुढ़े,जवान व महिलाओं ने निकलकर एवं विशाल मानव शृंखला को बनाकर नया संदेश दिया है, राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने यह बातें कहीं. वे शनिवार अस्थावां प्रखंड के […]

बिहारशरीफ : शराबबंद,बिहार बुलंद आज जन-जन का नारा बन चुका है. मानव शृंखला में उमड़ी भीड़ इसका गवाह है. शराबबंदी के समर्थन में घर घर से बच्चे,बुढ़े,जवान व महिलाओं ने निकलकर एवं विशाल मानव शृंखला को बनाकर नया संदेश दिया है, राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने यह बातें कहीं.

वे शनिवार अस्थावां प्रखंड के मुस्तफापुर गांव में अपनी पत्नी गिरिजा सिंह के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार की दूरगामी सोच की बदौलत ही आज पूरे सूबे में शराबबंदी का सपना साकार हो सका है. मौके पर बिहार प्रदेश जदयू दलित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार तांती ने कहा कि मानव श्रृंखला की अपार सफलता के बाद यह साबित हो गया है कि शराबबंदी से हर वर्ग के लोग खुश हैं. इससे लोगों के घरों में खुशहाली आयी है.
शराब के लत से घुटकारा पा रहे लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ उनका बैंक बैलेंस भी बढ़ रहा है. इस अवसर पर मो. हमीद खान, राजेन्द्र प्रसाद, विजय, रामा जी, नीलम देवी, लालती देवी, रुबी देवी, सुमित्रा देवी, कांति देवी, जय प्रकाश कुमार, दयानंद साव, राज कुमार साव, अर्जुन कुमार, भीम कुमार, साजन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण व महिला मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें