बिजली से चलने वाले पंपों को दिया जायेगा कनेक्शन
Advertisement
कृषि के लिए बनेंगे 20 फीडर
बिजली से चलने वाले पंपों को दिया जायेगा कनेक्शन डीजल पंपसेट से सिंचाई करने की किसानों की मजबूरी होगी दूर बिहारशरीफ : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कृषि के लिए अलग से फीडर बनाया जायेगा. योजना के तहत जिले में 20 कृषि फीडर बनाये जायेंगे. […]
डीजल पंपसेट से सिंचाई करने की किसानों की मजबूरी होगी दूर
बिहारशरीफ : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कृषि के लिए अलग से फीडर बनाया जायेगा. योजना के तहत जिले में 20 कृषि फीडर बनाये जायेंगे. इसके लिए विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है. डीपीआर में जिले के अलग से कृषि फीडर बनाया जाना है. बिजली से चलने वाले पंप सेटों को कनेक्शन देने का लक्ष्य है. इस दिशा में काम चल रहा है. बिजली चालित पंपसेट से सिंचाई करने से किसानों को आर्थिक बचत होगी. किसानों के समक्ष सिंचाई की एक बड़ी समस्या है. राजकीय नलकूपों की स्थिति काफी दयनीय है. जिले के अधिकांश: नलकूप बेकार पड़े हैं.
डीजल पंपसेट से फसल की पटवन करना किसानों के लिए काफी खर्चीला पड़ता है. फिर भी मजबूरीवश अधिकांश किसान फसल की पटवन के लिए डीजल पंपसेट पर ही निर्भर हैं. वर्तमान समय में गांवों में बिजली की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत पटवन के लिए किसानों को आठ घंटे बिजली देने की योजना है. कृषि फीडर के माध्यम से किसानों को अलग से बिजली की आपूर्ति होगी. किसानों को इसके लिए अलग से बिजली का कनेक्शन भी दिया जायेगा.
यहां बनेंगे कृषि फीडर
अस्थावां, बुड्डी, तुलसीगढ़, कावा, एकंगरडीह, हरनौत ईस्ट, इस्लामपुर बाजार (यू), कंधौली, नगरनौसा, नूरसराय, खैरा, रहुई बाजार, पावापुरी, राजगीर, रामचंद्रपुर, सैदपुर, सरमेरा, सिलाव, अस्ता
क्या कहते हैं अधिकारी
पंडित दीन दयालय उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कृषि कार्य के लिए अलग से फीडर बनाये जाने की योजना है. इन कृषि फीडरों से किसानों के उनके फसल की सिंचाई के लिए कम से कम आठ घंटे बिजली की आपूर्ति की जानी है. इसके लिए जिले में प्राकलन तैयार किया गया है. जिले में 20 कृषि फीडर बनाये जाने का प्राप्रोजल तैयार किया गया है.
आरके शर्मा, अधीक्षण अभियंता नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement