बिहारशरीफ : जिले के छह बीडीओ का एक दिन का वेतन बंद करने के साथ ही जवाब-तलब किया गया है. जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन के द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है. चंडी,हिलसा,बिंद,करायपरसुराय, नगरनौसा, सिलाव के बीडीओ का वेतन काटने का आदेश दिया गया है .सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पतालों की कार्यप्रणाली की जांच करने का आदेश सभी बीडीओ को दिया गया था. 24 घंटे कार्यरत रहने के स्थिति का अवलोकन भी दिया गया था.
जिला पदाधिकारी ने बीडीओ को शुक्रवार की शाम को इन केंद्रों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था. बीडीओ को कहा गया था कि रात के आठ बजे वे अपने क्षेत्र के अस्पतालों कह जांच करें एवं अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों के साथ निरीक्षण करते हुए टीम की तसवीर नालंदा व्हाइट्सएप ग्रुप में डालने को कहा गया था.
टीम नालंदा प्रशासन का व्हाइट्स ग्रुप है. बीडीओ चंडी, हिलसा, ने निरीक्षण का कोई फोटो नहीं भेजा. बीडीओ बिन्द,करायपरसुराय, नगरनौसा, सिलाव ने भी ऐसा फोटो भेजा जिसमें निरीक्षण करते हुए कही नहीं दिख रहें थे. चंडी हिलसा, बिन्द, करायपरसुराय,सिलाव एवं नगरनौसा मुख्यालय में नहीं थे. डीएम ने बीडीओ का वेतन काटने का आदेश दिया है.