बरबीघा़ : पिछली सरकार के शासनकाल में कोयला घोटाला, आवास घोटाला, टू जी घोटाला आदि घोटालों की चर्चा हुआ करती थी. पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसत भारत आदि की चर्चा होती है. यह दौर आने वाले समय में आर्थिक परिवर्तन एवं राष्ट्रीयता के उत्थान के दौर मे उल्लेख किया जायेगा.
उक्त बातें केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री सह नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को रामपुर सिंडाय में डॉ. पूनम शर्मा के आवास स्थित भाजपा कार्यालय में कहीं. गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में आर्थिक क्षेत्र में उठाये गये कदमों से जहां आंतरिक संसाधनों का विकास हुआ. वहीं विदेशी पूंजी बढ़ कर 392 मिलीयन डॉलर तक पहुंच गयी है.
यह बात और है कि नकारात्मक राजनीति करने वाले नगण्य लोगों द्वारा मोदी सरकार की योजनाओं पर व्यंग्य करके जनता को बरगलाने में लगे हैं. ऐसे नकारात्मक राजनीति करने वाले लोगों को जनता आने वाले समय में सबक सिखायेगी. उन्होंने केंद्र की लाभकारी योजनाओं में जन-धन योजना, पेंशन योजना, फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना आदि को दूरगामी परिवर्तन वाला बताया.