17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग, कई जख्मी

पीड़ित परिवार को मिला अनुदान बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के सिंगारहाट मोहल्ला निवासी बहुधा ठठेरा के घर में गुरुवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेेंडर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का सारा समान जल कर राख हो गया. दो मंजिले इमारत के निचले तले में […]

पीड़ित परिवार को मिला अनुदान

बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के सिंगारहाट मोहल्ला निवासी बहुधा ठठेरा के घर में गुरुवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेेंडर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का सारा समान जल कर राख हो गया. दो मंजिले इमारत के निचले तले में हुए इस हादसे के कारण ऊपरी तल्ले को भी नुकसान पहुंचा है.
आग लगने की इस घटना से सिंगारहाट मोहल्ले में एकबारगी अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही लहेरी थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. मोहल्लेवासियों व फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जिस कमरे में आग लगी उसका छठ एजवेस्टस का था. इसे फाड़कर किसी तरह सिलेंडर को बाहर निकाला गया. आग बुझाने की अफरा तफरी में मोहल्ले के पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये.
घटना की सूचना पर सदर सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया. सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस हादसे में पीडि़त परिवार को तत्काल सहायता अुनदान के लिए 9800 रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे. अनुदान के तहत तीन हजार रुपये नकद, तीन हजार रुपये अनाज के लिए एवं बाकी रुपये कपड़ा के लिए दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि ऊपर के दीवार में दरार आ गयी है. घनी आबादी होने की बजह से आग पर काबू पाने में थोड़ी परेशानी हुई. मगर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें