27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

नूरसराय : स्थानीय बाजार में गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिरंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया. शब को कब्जे में पुलिस लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है. […]

नूरसराय : स्थानीय बाजार में गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिरंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया. शब को कब्जे में पुलिस लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सका है.
सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिलाव आहर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि महिला के पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि छबिलापुर थाना के केशरी बिगहा गांव के शिव कुमार यादव व उसकी पत्नी धनंति देवी सिलाव बाजार आयी थी. वापस घर लौटने के दौरान सिलाव थाना के सिलाव आहर के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. जिसमें 70 वर्षीय धनंति देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि मृतक के पति शिवकुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव लाया गया.
मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए घायल शिव कुमार को सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है. मृतक महिला की पोस्टमार्टम के लिए शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं दूसरी घटना में सिकंदरा गांव के सकील सेट्ठी के 13 वर्षीय पुत्र रवि कुमार तेज रफ्तार साइकिल से सिलाव से अपना गांव सिकंदरा से जा रहा था. इसी दौरान समीप खड़ा ट्रैक्टर से जा टकराया. ट्रैक्टर पर रखे छड़ उसके दहिने आंख में घुस गया. जिसका इलाज पीएचसी सिलाव में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें