डॉक्यूमेंटरी व एनिमेशन फिल्में दिखायी जायेंगी
Advertisement
नालंदा विवि में तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल आज से
डॉक्यूमेंटरी व एनिमेशन फिल्में दिखायी जायेंगी नालंदा विवि व मिनिस्टी ऑफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉड कास्टिंग के सहयोग से हो रहा आयोजन बिहारशरीफ : नालंदा अंतरराष्ट्रीय विद्यालय एवं फिल्म डिविजन के सहयोग से राजगीर में गुरुवार से तीन दिवसीय डिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान डॉक्यूमेंटरी, लघु व एनिमेशन फिल्में […]
नालंदा विवि व मिनिस्टी ऑफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉड कास्टिंग के सहयोग से हो रहा आयोजन
बिहारशरीफ : नालंदा अंतरराष्ट्रीय विद्यालय एवं फिल्म डिविजन के सहयोग से राजगीर में गुरुवार से तीन दिवसीय डिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है.
इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान डॉक्यूमेंटरी, लघु व एनिमेशन फिल्में दिखायी जायेगी. इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद गुरुवार आठ सितंबर को किया जायेगा. संध्या चार बजे से इसका उद्घाटन कार्यक्रम निर्धारित है. मगर उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में सेक्यूरिटी अरेंजमेंट को देखते हुए इसमें कुछ विलंब होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
प्रख्यात स्क्रीप्ट राइटर निधि टुली उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगी. निधि टुली ने कई डॉक्यूमेंटरी फिल्मों का निर्माण व निर्देशन किया है. उन्हें जॉन अब्राहम नेशनल अवार्ड 2005 एवम् 2009 से नवाजा जा चुका है.
इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, फैकल्टी के साथ ही जिलेवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. नालंदा के लोगों को एक से बढ़ कर एक डॉक्यूमेंटरी, लघु एवं एनिमेशन फिल्मों देखने को मिलेगी. आम लोगों के लिए भी इसे नि:शुल्क दिखाने की व्यवस्था नालंदा विश्वविद्यालय की ओर से की गयी है.
अब एक ही जगह होंगे बिजली विभाग के सभी काम,सहूलियत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement