राजगीर में उपराष्ट्रपति के आगमन को ले डीएम ने की समीक्षा बैठक
Advertisement
चाक-चौबंद होगी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा
राजगीर में उपराष्ट्रपति के आगमन को ले डीएम ने की समीक्षा बैठक राजगीर के किला मैदान में उपराष्ट्रपति का उतरेगा हेलीकॉप्टर राजगीर : आठ सितंबर गुरुवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के राजगीर आगमन को लेकर डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम व आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक […]
राजगीर के किला मैदान में उपराष्ट्रपति का उतरेगा हेलीकॉप्टर
राजगीर : आठ सितंबर गुरुवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के राजगीर आगमन को लेकर डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम व आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर अब तक के किये गये तैयारियों का समीक्षा किया साथ ही आगे के रणनीति पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने अजातशत्रु किला मैदान में बनाये गये हेलीपैड का भी जायजा लिया.
हेलीपैड के पास रुकने के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाने. पंडाल में चाय नाश्ता, स्नेक्स की व्यवस्था करने आदि की निर्देश दिया. वहीं किला मैदान में जहां तहां बरसात में बने गड्ढे का जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएम डा. त्याग राजन एसएम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियां को कई जरूरी निर्देश दिये. किस अधिकारी को कहां और किस स्थान पर ड्यूटी करना है, इन सभी योजनाओं पर डीएम के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया.
श्री राजन ने कहा कि इस दौरान राजगीर से नालंदा तक बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने विश्वविद्यालय खंडहर को अच्छी तरह से साफ सुथरा करने, सजाने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पटना से सीधे राजगीर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आयेंगे. राजगीर के किला मैदान में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. जहां से वे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर जायेंगे.
वहां अंर्तराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के छात्रों व फैक्लटियों से मिलेंगे. उसके बाद वे वहां से प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का भग्नावशेष जिसे हाल में ही विश्वधरोहर में शामिल किया गया है. उसका अवलोकन करने नालंदा जायेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डा. गोपासभरवाल से विश्वविद्यालय के छात्रों और फैक्लटियों से उपराष्ट्रपति के मूलाकात कि जानकारी व व्यवस्था पर भी चर्चा की.
राजगीर से नालंदा तक बैरिकेटिंग:
डीएम ने कहा कि राजगीर के किला मैदान से लेकर कन्वेंसन सेंटर और राजगीर से नालंदा तक दोनों तरफ बैरिकेटिंग किया जा रहा है.
ताकि जब उपराष्ट्रपति का काकेट निकले तो कोई भी व्यक्ति सड़क पर ना आये. उन्होंने कहा कि राजगीर आने वाले वाहनों को रूट परिवर्तन किया जायेगा. वहीं कई जगह बैरियर भी लगाया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ गोपा सबरवाल ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ा सुवसर है. इसकी तैयारियां विश्वविद्यालय स्तर से कि जा चुकी है. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर में छात्रों व फैक्लटियों से मिलेंगे.
राजगीर के किला मैदान में हेलीपैड का जायजा लेते डीएम व अन्य.
अधिकारियों की तैनाती
एएसपी श्री विभाष ने कहा कि उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर यहां सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया जा रहा है. राजगीर से नालंदा के बीच हजारों की संख्या में पुलिस जवान लगाये जायेंगे. जिसमें एसटीएफ, सैफ, रैडीडैक्सन फोर्स, सीआरपीएफ सहित बड़ी संख्या में पुलिस कि नियुक्ति की जायेगी.
जिसमें लगभग दस डीएसपी रैंग और सैकड़ों की संख्या में इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को तैनात किया जायेगा.इस अवसर पर डीडीसी कुंदन कुमार, राजगीर एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव, डीएसपी संजय कुमार, बीडीओ आनंद मोहन, नगर आयुक्त बिहारशरीफ, कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर के मो. बुलंद अख्तर, नगर प्रबंधक विनय रंजन सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement