नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 में जर्जर तार जहां मौत को आमंत्रण दे रहा है.वही गलियों से लेकर मुख्य सड़क जर्जर हैं. जबकि यह वार्ड व्यावसायिक केंद्र है. गलियों की भी मुक्मल सफाई नहीं रहने से गंदगी का आलम भी कहीं-कहीं पर है. साथ ही कई मोहल्ले में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है.
Advertisement
जर्जर तार से खतरे की आशंका
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 में जर्जर तार जहां मौत को आमंत्रण दे रहा है.वही गलियों से लेकर मुख्य सड़क जर्जर हैं. जबकि यह वार्ड व्यावसायिक केंद्र है. गलियों की भी मुक्मल सफाई नहीं रहने से गंदगी का आलम भी कहीं-कहीं पर है. साथ ही कई मोहल्ले में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है. […]
बिहारशरीफ : इस वार्ड में कई तरह की समस्याएं है.नगर निगम बनने के कई साल बाद भी वार्ड की तसवीर नहीं बदली हैं. बुनियादी सुविधाएं मसलन पेजयल,सफाई की मुक्ममल व्यवस्था नहीं की जा सकी है. और तो और कुछ स्थान पर जलजमाव के कारण लोगों को भारी फजीहत हो रही है. वार्ड में जर्जर तार लक्ष्मण झूला बना है. पेयजल के लिए गलियों में पाइप लाइन का विस्तार नहीं की गयी है. कुछ स्थानों में लगाये गये चापाकल का लेयर नीचे चला गया है. इससे भी पेयजल की समस्या है.
सफाई कर्मी की कमी के कारण सफाई प्रभावित
सफाई के लिए और पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी हैं. जिससे की सभी गलियों की सफाई करायी जा सकें. गलियों व नालियों की सफाई नहीं हो रहा है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी ज्यादा है. धनी आबादी वाला एरिया होने के गंदगी से लोगों को परेशानी है. हाजीपुर इलाके में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है इसके कारण मोहल्ले की नालियों की गंदगी मोहल्ले में जमा हो रहा है. रोशनी के लिए सभी गलियों में बल्ब से लेकर एलइडी भी नहीं लगाये गये हैं. लोगों का कहना है कि जनता की समस्या का समाधान करने पर स्थानीय प्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. विकास काम में भी भेदभाव किया जाता है.
सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
वार्ड संख्या 34 में विद्युत तार का लक्ष्मण झूला.
पानी के लिए परेशानी होती है. किसी तरह की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. घर तक पाइप बिछाने का काम चल तो रहा है लेकिन धीमा है. जिस गति से काम हो रहा उससे कई महीने लग जायेगा.
शशि कपूर,वार्ड संख्या 34
पानी की व्यवस्था के लिए पर्याप्त पहल नहीं किया गया है. हर घर को नल जल का सपना अधूरा है. पानी की समस्या को दूर करने के लिए पाइप लाइन का विस्तार करना बेहद जरूरी है.
संतोष कुमार, वार्ड संख्या 34
पार्षद अपने स्तर से अच्छा काम कर रहें है. पानी के लिए पाइप बिछाकर हर घर को नल जल का कनेक्शन देना चाहिए. बिजली के जर्जर तार को बदलने की आवश्यकता है.
शांति देवी वार्ड संख्या 34
जनता के कार्यों को प्राथमिकता देकर वार्ड का विकास कराया जा रहा है. लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द होगा निराकरण. क्षेत्र में पाइप के विस्तार का काम भी चल रहा है. जल्द ही नल जल का सपना लोगों को पूरा हो जायेगा. पीसीसी ढलाई से लेकर स्टैंड पोस्ट बनाया गया है.
राजेश गुप्ता पार्षद, 34
वार्ड संख्या 34
वार्ड की आबादी 10000
वोटरो की संख्या 6800
फेल चापाकल की संख्या 15
स्टैंड पोस्ट 04
स्कूलों की संख्या 05
आंगनबाड़ी केंद्र 03
सफाई कर्मी 06
वार्ड के मोहल्ले
हाजीपुर, खंदकपर, नवाब रोड, पुलपर, चौखंडीपर.
संसाधन के अनुसार विकास के काम कराये जा रहे हैं. हर घर को नल जल योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सभी घरों में नल कनेकशन देकर पानी की समस्या को दूर कर दिया जायेगा.
कौशल कुमार,नगर आयुक्त बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement