पीएमसीएच में पीड़त युवक का कराया गया इलाज
Advertisement
थरथरी में मिला डेंगू का मरीज, विभाग सतर्क
पीएमसीएच में पीड़त युवक का कराया गया इलाज इलाज करा युवक लौटा घर दिल्ली में डेंगू की चपेट में आया युवक बिहारशरीफ : जिले के थरथरी प्रखंड क्षेत्र में डेंगू का एक मरीज मिला है. डेंगू के डंक से पीड़ित युवक का पीएमसीएच में इलाज कराया गया . इलाज करा युवक अपने घर लौट आया […]
इलाज करा युवक लौटा घर
दिल्ली में डेंगू की चपेट में आया युवक
बिहारशरीफ : जिले के थरथरी प्रखंड क्षेत्र में डेंगू का एक मरीज मिला है. डेंगू के डंक से पीड़ित युवक का पीएमसीएच में इलाज कराया गया . इलाज करा युवक अपने घर लौट आया है और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है. युवक अब स्वस्थ है. हालांकि युवक दिल्ली में डेंगू के डंक से पीड़ित हुआ है. जब वह वहां ठीक नहीं हुआ तो वह अपने घर आया और पीएमसीएच में जाकर इलाज कराया. पीएमसीएचसी से जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया कि एक युवक डेंगू से पीड़ित है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग से इसकी लाइन लिस्टिंग उपलब्ध करायी गयी है.
लाइन लिस्टिंग के मुताबिक युवक थरथरी प्रखंड के भिखनपुर के धीरज कुमार है. इसके बाद जिला स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया. बताया जाता है कि युवक दिल्ली में हाल के वर्षों से रहा था. इस बीच उसे डेंगू ने डंक मार कर बीमार कर दिया. लाइन लिस्टिंग मिलने के बाद डीएमओ कार्यालय ने थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार को निर्देश दिया है कि भिखनपुर गांव जाकर मरीज का हालचाल लेकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें.
भिखनपुर गांव में होगी फॉगिंग
डीएमओ डॉ. रमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि भिखनपुर गांव में एक युवक धीरज डेंगू की चपेट में आ गया है. वह दिल्ली में इसकी चपेट में आया है. पीएमसीएच में इलाज करा कर घर लौट आया है. जिला मलेरिया विभाग की ओर से भिखनपुर गांव में मालाथियॉन का छिड़काव कराया जाएगा. ताकि डेंगू मच्छर का लार्वा को मारा जा सके. डीएमओ डॉ. सिन्हा ने बताया कि युवक की सेहत पर भी नजर रखने को प्रभारी को कहा गया है.
ताकि उसे किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. डेंगू से बचाव के लिए लोगों के बीच प्रसार-प्रचार किया जाएगा. ग्रामीणों व आमलोगों के बीच हैंडबिल बांटे जाएंगे. ताकि पंपलेट के माध्यम से बीमारी के लक्ष्ण,बचाव के बारे जानकारी प्राप्त कर सकें. डेंगू से बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने मुकम्मल व्यवस्था कर रखी है. संदिग्ध मरीजों के मिलने पर उसके इलाज के लिए सदर अस्पताल में 15 बेड का विशेष वार्ड खोला गया है. ब्लड जांच की व्यवस्था की गयी है. सभी प्रभारी पहले ही अलर्ट किये जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement