बिहारशरीफ : स्टाफ तीन और काउंटरों की संख्या दस यह हाल है कतररीसराय पोस्ट ऑफिस का. ठगी के मामले को लेकर बुधवार को कतरीसराय पोस्ट ऑफिस की जांच की गयी. बचत विकास पदाधिकारी विजय कुमार के द्वारा की गयी जांच से कई मामले प्रकाश में आया है. जांच के दौरान दौरान तीन ही कर्मी मौजूद थे, जबकि पोस्टमास्टर से लेकर नवादा के डाक अधीक्षक को भी उपस्थित रहने की सूचना दी गयी थी.
जांच के दौरान कर्मी से अधिक काउंटरों की संख्या रहने की बाबत पर बताया कि जरूरत के अनुसार बाहर के स्टाफ से काम लिया जाता है. उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में कुछ बाहरी लोग पैकिंग को भरने के काम में भी लगे थे. पड़ताल करने की कोशिश करने के बाद सभी लोग काम छोड़कर भाग गये.
उन्होंने बताया कि कतरीसराय पोस्ट ऑफिस द्वारा दैनिक बचत करने वाले ग्राहकों की संख्या अच्छी है. राष्ट्रीय बचत से संबंधित सभी कार्यों की भी समीक्षा भी एजेंटों के साथ बैठक कर बाद में की गयी. इस क्षेत्र में नौ एजेंट काम कर रहे हैं पांच महिला व चार पुरुष शामिल हैं. दवा बाहर भेजने से लेकर अन्य कार्य करने के मामले में कतरीसराय हमेशा चर्चा में रहता है.