नूरसराय : प्रखंड के डोइया गांव के पंचायत भवन में शिविर लगा कर 34 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया तथा दर्जनों आवेदन लिये गये. इस मौके पर पीपी इंडेण सर्विस के प्रोपराइटर सुनील कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया जिसमें सिलिंडर का सुरक्षा जमा शुल्क 1250 रुपये,रेगुलेटर का सुरक्षा शुल्क 150 रुपये, उज्जवला सुरक्षा पाइप 100 रुपये,
उज्जवला गैस उपभोक्ता पासबुक 25 रुपया, उज्जवला जांच स्थापना शुल्क 75 रुपया कीमत का सामान योजना के तहत मुफ्त दिया गया, जबकि उज्जवला एलपीजी गैस चूल्हा 990 रुपया तथा गैस का वर्तमान दर उपभोक्ताओं को देना पड़ेगा जिसके लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जाय रहा है,
जो सब्सिडी की राशि से लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है कि गैस कनेक्शन लेने वालों को राशन- केराेसिन बंद हो जायेगा जो निराधार है. इस मौके पर मुखिया रवि राम पंचायत समिति सदस्य कुंती देवी पीपी इंडेण सर्विस के प्रबंधक अनिल प्रसाद,देवानंद कुमार,अनिल कुमार,राजेश कुमार,राजेश, विनोद कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.