मई, 2016 में निर्माण कार्य हुआ था पूरा, जुलाई में हो गया ध्वस्त
Advertisement
प्रतापपुर-प्रसवन्ना पथ की स्थिति से ग्रामीणों में आक्रोश
मई, 2016 में निर्माण कार्य हुआ था पूरा, जुलाई में हो गया ध्वस्त ध्वस्त होने के कगार पर खड़ी है एक पुल की दीवार लोगों ने की संवेदक को काली सूची में डालने की मांग क्या कहता है संवेदक अनियमितता का आरोप गलत है. बरसात में तेज बारिश के कारण मिट्टी थोड़ी दबी होगी. इसी […]
ध्वस्त होने के कगार पर खड़ी है एक पुल की दीवार
लोगों ने की संवेदक को काली सूची में डालने की मांग
क्या कहता है संवेदक
अनियमितता का आरोप गलत है. बरसात में तेज बारिश के कारण मिट्टी थोड़ी दबी होगी. इसी से सड़क धंसा होगा. जल्द ही उसे ठीक करा दिया जायेगा.
थरथरी (नालंदा) : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने प्रतापपुर-प्रसवन्ना पथ पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि 10 लाख नौ हजार पांच सौ बारह रुपये की लागत से 1200 किमी पथ का निर्माण कराया गया था, जिसमें छोटा-बड़ा मिला कर चार पुल-पुलिया एवं 100 मीटर गांव में ढलाई की गयी थी. सड़क का निर्माण हुए अभी महज एक माह ही हुआ है और बरसात शुरू होते ही जगह-जगह डेढ़ फुट तक गड्ढे हो गये हैं.
सड़क निर्माण शुरू करने की तिथि 31 मार्च, 2015 व पूरा करने की तिथि 30 मार्च, 2016 थी. जबकि, संवेदक दिलीप कुमार द्वारा सड़क निर्माण मई, 2016 में पूरा किया गया था. इसके पश्चात जुलाई माह में हुई बारिश ने सड़क निर्माण में अनियमितता की पोल खोल दी है. सड़क काफी दूरी तक जगह-जगह धंस गयी है. इसमें डेढ़ फुट तक गड्ढे हो गये हैं. इतना ही नहीं, एक पुल की दीवार का आज तक प्लास्टर तक नहीं कराया गया है, जो कभी भी उलट सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की जांच करने आज तक कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचे. इस संबंध में विक्की कुमार, कुंदन कुमार, धनंजय प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, वार्ड सदस्य विनोद प्रसाद ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उच्च पदाधिकारी से जांच करा संवेदक को काली सूची में डालने की मांग की है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अनियमितता छिपाने के लिए शिलापट्ट को मिट्टी के अंदर दबा दिया गया था, जिसे हमलोगों ने निकाल लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement