प्रथम किस्त में 30 लाख 71 हजार रुपये उपलब्ध
Advertisement
कन्हैयागंज झूला कलस्टर को पांच करोड़ की मिली मंजूरी
प्रथम किस्त में 30 लाख 71 हजार रुपये उपलब्ध भवन बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा एकंगरसराय : मुख्यमंत्री कलस्टर योजना के अंतर्गत कन्हैयागंज झूला कलस्टर प्राइवेट लिमिटेड को राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. जिसकी जानकारी कन्हैयागंज झूलाव कलस्टर के मैनेजिंग डायरेक्टर सह पूर्व जिला परिषद् सदस्य […]
भवन बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा
एकंगरसराय : मुख्यमंत्री कलस्टर योजना के अंतर्गत कन्हैयागंज झूला कलस्टर प्राइवेट लिमिटेड को राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. जिसकी जानकारी कन्हैयागंज झूलाव कलस्टर के मैनेजिंग डायरेक्टर सह पूर्व जिला परिषद् सदस्य विजय विश्वकर्मा ने दी. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम किस्त में 30 लाख 71 हजार रुपये उपलब्ध करा दी गयी है. दूसरी किस्त एक करोड़ 40 लाख रुपये मिलने की उम्मीद है. एक एकड़ जमीन में भवन बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस कलस्टर को चालू होने पर लगभग दो सौ लोगों को रोजगार मिलेगा.
इसमें 33 झूला व्यवसायी रोजगार करेंगे. जो डीपीआर तैयार किया गया है, जिसमें एक रोलिंग मील, एक जिंक कोटिंग प्लांट है तथा झूला बनाने के सभी उपक्रम रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह कलस्टर बिहार का प्रथम कलस्टर होगा और विकसित कलस्टर होगा. यहां से नयी तकनीक से झूला का निर्माण होगा और राज्य समेत अन्य राज्यों के कोने-कोने में भेजा जायेगा. झूला उद्योग के नाम से कन्हैयागंज राज्य व देश में प्रसिद्ध है. कन्हैयागंज गांव में प्रत्येक लोग झूला व्यवसाय से कई दशकों से जुड़े हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement