28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड फौजी व शिक्षक के घर भीषण चोरी

बिहारशरीफ : चोरों का कहर जारी है.एक साथ दो-दो घटनाएं घटी हैं. रिटायर्ड फौजी व शिक्षक के घरों को निशाना बनाया गया है.दोनों घरों से लाखों की संपत्ति उड़ायी गयी है.भीषण चोरी की दोनों घटनाएं लहेरी थाना क्षेत्र के अधीन है.थाना क्षेत्र के मेहर पर मुहल्ला निवासी व रिटायर्ड फौजी राम लखन प्रसाद अपने परिवार […]

बिहारशरीफ : चोरों का कहर जारी है.एक साथ दो-दो घटनाएं घटी हैं. रिटायर्ड फौजी व शिक्षक के घरों को निशाना बनाया गया है.दोनों घरों से लाखों की संपत्ति उड़ायी गयी है.भीषण चोरी की दोनों घटनाएं लहेरी थाना क्षेत्र के अधीन है.थाना क्षेत्र के मेहर पर मुहल्ला निवासी व रिटायर्ड फौजी राम लखन प्रसाद अपने परिवार के साथ शादी-समारोह में भाग लेने बाहर गये हुए थे. इस बात की जानकारी चारों को थी.

शनिवार देर रात्रि चोरों ने घर का ताला तोड़ कर अंदर रखे दो गोदरेज व बक्से को तोड़ कर सोने के आभूषण के अलावे करीब 1.5 लाख की संपत्ति उड़ा ली. दूसरी घटना भी इसी मुहल्ले में घटी. रिटायर्ड शिक्षक कामता प्रसाद परिवार सहित देवघर गये हुए थे. चोरों ने घर की खिड़कियों को काट कर पूरे घर को खाली कर दिया. घर के दो गोदरेज में रखे करीब तीन लाख के गहने सहित चार लाख की संपत्ति ले भागे.

घटना की जानकारी के बाद लहेरी थाना पुलिस मौका-ए-वारदात का अध्ययन कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है. लहेरी एसएचओ(स्टेशन हाउस ऑफिसर) राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है. यहां बता दें कि चार दिनों के भीतर लहेरी थाना क्षेत्र में चोरी की चार घटनाएं घट चुकी है. पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है.चोर घरों की रेकी कर रहे हैं.मुखबिर भी लगाये गये हैं.पुलिस का हालिया अनुसंधान भी उक्त बातों से सहमत है.घरों में कैसा घुसा जाये,कितने ताले तोड़ने हैं,कौन सा वक्त सही होगा आदि बातों की जानकारी पूर्व में ले ली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें