राजगीर : स्थानीय कैलाश आश्रम में ठहरे हुए द्वारका सनातन सेवा मंडल के संत स्वामी केशवानंद जी महाराज ने कहा कि राम कथा सब के कल्याण के लिए है. मोरारी बापू कथा को जिस ढंग से प्रस्तुत करते हैं. वह जीवन के लिए ज्यादा व्यवस्थनीय है. समाज में समानता, करूणा की स्थापना के लिए मोरारी बापू दर्द भरे दिल से लोगों को समझाते है. उन्होंने कहा कि सबों से प्रेम और जातीय समस्याओं से सबको सबसे हमदर्दी है.
Advertisement
सभी धर्मों को मोरारी बापू सम्मान देते हैं
राजगीर : स्थानीय कैलाश आश्रम में ठहरे हुए द्वारका सनातन सेवा मंडल के संत स्वामी केशवानंद जी महाराज ने कहा कि राम कथा सब के कल्याण के लिए है. मोरारी बापू कथा को जिस ढंग से प्रस्तुत करते हैं. वह जीवन के लिए ज्यादा व्यवस्थनीय है. समाज में समानता, करूणा की स्थापना के लिए मोरारी […]
मोरारी बापू की कथा का मुख्य आशय है कि सभी धर्मों को मोरारी बापू सम्मान देते हैं. हालांकि वे खुले दिल से कहते हैं कि मैं सनातन धर्मी हिंदू हूं. स्वामी केशवानंद जी ने कहा कि वे 40 सालों से देख रहे हैं कि उनके जीवन में उत्तरोत्तर सादगी बढ़ रही है. मोरारी बापू के साथ अनेकों समर्थक लोग है. जिन्हें वे प्रेरणा देकर लाखों अभाव ग्रस्त लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लायी है. झोपडि़यों में जाकर दलितों व वंचित समाज कसे प्रेम से उनका मनोबल बढ़ाते है. मोरारी बापू के जीवन मतें जातिवाद, प्रांतवाद, भाषावाद, धर्मवाद व छूआछूत बिल्कुल नहीं है.
उन्होंने कहा कि मोरारी बापू की विशेषता है कि वे व्यक्तिगत चर्चा हो या सामूहिक एक ही सत्य बोलते हैं. उनके मन में कर्म और वचन एक होते हैं. किसी के लिए तिरस्कार नहीं है. किसी का पक्षपात नहीं करते. सबों के लिए कल्याण भाव उनके दिल में हैं. इसलिए सभी धर्म, जात, भाषा व सभी देश के लोग और अनेक राजनैतिक विचार वाले लोग भी बापू के संदेश का आदर करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement