27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरिष्ठ नागरिकों की कार्यसमिति का गठन

बरबीघा : स्थानीय उच्च विद्यालय +2 के सभा भवन में प्रखंड वरिष्ठ नागरिकों की एक आमसभा अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पिछले बैठकों की चर्चा की गयी तथा नये सत्र का आम चुनाव भी हुआ. जिसमें 21 लोगों से कार्य समिति का गठन किया गया, जिसमें विजय कुमार चांद को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वरिष्ठ […]

बरबीघा : स्थानीय उच्च विद्यालय +2 के सभा भवन में प्रखंड वरिष्ठ नागरिकों की एक आमसभा अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पिछले बैठकों की चर्चा की गयी तथा नये सत्र का आम चुनाव भी हुआ. जिसमें 21 लोगों से कार्य समिति का गठन किया गया, जिसमें विजय कुमार चांद को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दामोदर वर्मा, महामंत्री विजय कुमार उर्फ बड़ा बाबू,कोषाध्यक्ष डॉ केदार प्रसाद के अलावा कार्य समिति सदस्य के रूप में अमर बाबू,अरूण प्रसाद, पवित्र पासवान, कामेश्वर चंद्रवंशी, नरेश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, कमला देवी,डॉ रामदास गुप्ता आदि लोगों का मनोनयन किया गया है.

इस मौके पर क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक, बुजुर्ग की दयनीय अवस्था पर चर्चा की गयी. क्षेत्र में कई बुजुर्गों को अपने ही परिजनों के द्वारा घर से निकाले जा रहे हैं. दो शाम की रोटी भी नहीं मिल पाती है और पेंशन धारियों, सरकारी कर्मचारियों के पेंशन का रुपया भी उनके हाथ में नहीं मिल पाता है और वे आंसू पी कर अपनी रात गुजार रहे हैं. इनके लिए कहीं कोई नेता या दल का नेता या समाजसेवी आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में बेजुबानों, शोषितों को सहारा देने के लिए इस संगठन को तैयार किया गया है. बुजुर्गों में अपार खुशी देखी और सुनी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें