समन्वय के साथ करें काम: डीएम
Advertisement
हरनौत के कार्यपालक अभियंता का वेतन कटा
समन्वय के साथ करें काम: डीएम 257 भवनों का निर्माण जमीन के अभाव में बाधित बिहारशरीफ : विवार को जिला समन्वय की बैठक की गयी. बैठक में सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में नहीं आने पर हरनौत के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन काटने का आदेश डीएम डॉ. त्याग […]
257 भवनों का निर्माण जमीन के अभाव में बाधित
बिहारशरीफ : विवार को जिला समन्वय की बैठक की गयी. बैठक में सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में नहीं आने पर हरनौत के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन काटने का आदेश डीएम डॉ. त्याग राजन ने दिया है. उन्होंने कहा कि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जिसके भवन के लिए जमीन नहीं मिल रही उसे उसके लिए प्राथमिक या मध्य विद्यालय में स्थान चिहिृत करने को कहा . 257 भवनों का निर्माण जमीन के अभाव में बाधित है.
जिन पंचायतों में अब तक हाइस्कूल नहीं है, हाइस्कूल बनाने की कार्रवाई करने को भी कहा गया. परबलपुर बीडीओ आदेश दिया गया कि दो दिन में कार्यालय को नये भवन में शिफ्ट करें. कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया गया कि निर्माण की सभी योजनाओं को समय पर पूरा करें. निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य में देरी पर राशि की कटौती करने को कहा गया.सरकार के सात निश्चयों का क्रियान्वयन मिशन मोड में करने को कहा गया. पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से करें. आचार उल्लंधन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. साथ ही
, चुनाव चिहृ आवंटन में सावधानी बरतने का आदेश दिया गया. धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस नजर रखें. पैक्स के जरिये धान की खरीदारी की जा रही है. नियत समय पर रोटेशन कराते हुए समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया. ऑपरेश दखल- देहानी के तहत बसेरा के लक्ष्य को पूरा करने का आदेश सीओ को दिया गया. जि एसी को कहा गया कि लैंड बैंक बनाने के कार्य में तेजी लाये.
एससी कल्याण छात्रावास, वातानूकुलित आडियोटियरम का प्रस्ताव जल्द भेंजने का आदेश एसी को कहा गया. एनएनएम, जीएनम, पारामेडिकल व आईटीआई कॉलेज खोलने के लिए जमीन चिहिृत करने को कहा गया. डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि डिस्ट्रिक टूरिज्म प्लान के तहत टूरिज्म साइट से संबंधित प्रस्ताव सभी भेजने का आदेश सभी एसडीओ को दिया गया. मौके पर वरीय डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह,डीटीओ शैलेन्द्र नाथ, वरीय डिप्टी कलेक्टर राम बाबू,डीआरडीए डायरेक्टर रविन्द्र राम समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement