27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहिम. लेप्रोसी मुक्त बनाने को चलेगा होम सर्च अभियान

हरेक घर के सदस्यों की जांच नालंदा जिले को भी लेप्रोसी मुक्त बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जायेगा. लेप्रोसी केस डिडक्शन कंपेन के तहत घर-घर जाकर आशा व एक पुरुष वोलेंटियर मरीजों की पहचान करेंगे. इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए जिले में 28 मार्च के संभावित सघन अभियान चलाया जायेगा. घर-घर […]

हरेक घर के सदस्यों की जांच

नालंदा जिले को भी लेप्रोसी मुक्त बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जायेगा. लेप्रोसी केस डिडक्शन कंपेन के तहत घर-घर जाकर आशा व एक पुरुष वोलेंटियर मरीजों की पहचान करेंगे. इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए जिले में 28 मार्च के संभावित सघन अभियान चलाया जायेगा.
घर-घर जाकर आशा करेगी मरीजों की पहचान
बिहारशरीफ : सूबे को लेप्रोसी मुक्त बनाने के लिए सरकार ने लेप्रोसी केस डिडक्शन कंपेन अभियान चलाने की रणनीति बनायी है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नालंदा जिले को भी लेप्रोसी मुक्त बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जायेगा. लेप्रोसी केस डिडक्शन कंपेन के तहत घर-घर जाकर आशा व एक पुरुष वोलेंटियर मरीजों की पहचान करेंगे. इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए जिले में 28 मार्च के संभावित सघन अभियान चलाया जायेगा. अभियान को सफल बाने के लिए प्रत्येक गांव में दो टीम काम करेगी. टीम में शामिल सदस्य प्रत्येक घर के हरेक सदस्य को जांच करेगी.
चमड़ी में तांबा रंग का दाग हो सकता है कुष्ठ की बीमारी :
मानव शरीर के किसी भाग में तांबे रंग का दाग जहां पर सुन्नापन हो तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है. लेप्रोसी केस डिडक्शन कंपने में आशा व पुरुष खोज दल उक्त लक्षणों की गहन जांच पड़ताल करेंगे. अगर उक्त लक्षण पाते हैं तो संबंधित लोगों को चिकित्सीय जांच के लिए निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर करेंगे. जांच में अगर डॉक्टर कुष्ठ बीमारी की पुष्टि कर देते हैं तो संबंधित व्यक्ति को निबंधन कर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. मरीजों को एमडीटी की दवा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी.
प्रतिदिन प्रत्येक टीम 20 घरों की करेगी जांच :
कुष्ठ खोज अभियान के दौरान गठित खोज दल प्रतिदिन एक गांव में महज 20 घरों में जांच करेगी. जांच के एवज में खोज दल में शामिल सदस्यों को विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी.
टीम के सदस्य होंगे प्रशिक्षित :
खोज दल में शामिल किये जाने वाले सदस्यों क्रमश: आशा एवं पुरुष कर्मी को बीमारी के लक्षण पकड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. उक्त लोगों को संभवत: 15-18 मार्च के बीच प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि खोज दल आसान तरीके से मरीजों के रोगों की पहचान कर सकें.
आठ मार्च को होगी जिला समन्वय समिति की बैठक :
कुष्ठ खोज अभियान को सफलीभूत बनाने के उद्देश्य से 08 मार्च को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सदर अस्पताल में होगी. इस बैठक में डीएम, सिविल सर्जन, सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीओ, डीपीएम एवं जिला परिषद् के सदस्य भाग लेंगे. इस बैठक में अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी जायेगी. 11 मार्च को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक होगी. जिसमें प्रखंड स्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें