27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनालॉग माध्यम से प्रसारण पर कार्रवाई

ग्रामीण इलाकों में सेट टॉप बॉक्स 31 दिसंबर, 2016 तक लगा लेना होगा अनिवार्य 31 दिसंबर, 2015 थी शहरी क्षेत्र में सेट टॉप बॉक्स लगाने की अंतिम तिथि डीएम ने केबल ऑपरेटरों के कार्यों की समीक्षा बैठक की बिहारशरीफ : फेज थ्री के तहत शहरी क्षेत्रों में सेट टॉप बॉक्स लगाने की अंतिम तिथि 31 […]

ग्रामीण इलाकों में सेट टॉप बॉक्स 31 दिसंबर, 2016 तक लगा लेना होगा अनिवार्य

31 दिसंबर, 2015 थी शहरी क्षेत्र में सेट टॉप बॉक्स लगाने की अंतिम तिथि
डीएम ने केबल ऑपरेटरों के कार्यों की समीक्षा बैठक की
बिहारशरीफ : फेज थ्री के तहत शहरी क्षेत्रों में सेट टॉप बॉक्स लगाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक ही निर्धारित थी. शहरी क्षेत्रों में अब बिना सेट टॉप बॉक्स का केबल प्रसारण नहीं किया जाना है. ये बातें जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने गुरुवार को जिला केबल निगरानी समिति की समाहरणालय में केबल ऑपरेटर के कार्यों की समीक्षा करते हुए कही. इसमें केबल ऑपरेटरों द्वारा डिजिटाइजेशन प्रक्रिया के तहत अब तक लगाये गये सेट टॉप बॉक्स की स्थिति की समीक्षा की.
जिला पदाधिकारी ने कहा कि अगर किसी केबल ऑपरेटर द्वारा एनालॉग के माध्यम से प्रसारण करते हुए पाया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों के सभी केबल ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया कि वे अपनी डिजिटाइजेशन एवं रजिस्ट्रेशन से संबंधित विवरणी शीघ्र जिला जनसंपर्क कार्यालय में जमा कर दें. जिला पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के लिए डिजिटाइजेशन की निर्धारित समय सीमा 31 दिसंबर 2016 से पहले सेट टॉप बॉक्स लगाने की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरा कर लें.
उन्होंने जिला केबल निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि वे केबल ऑपरेटरों के प्रसारण पर नजर रखें एवं जहां कहीं नियम के विरुद्ध प्रसारण होता दिखाई दे तो उस पर कार्रवाई करें. ऑपरेटरों को भी निर्देश दिया गया कि वे उन्हीं चैनलों का प्रसारण करें, जिसके लिए उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अनुमति प्राप्त है. बैठक में यह भी कहा गया कि प्राइवेट फील्ड या विज्ञापन का प्रसारण न करें. अन्यथा उनके खिलाड़ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसपी विवेकानंद डीपीआरओ लाल बाबू सिंह, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन नेहा नुपुर, प्रो. श्रीकांत प्रसाद, प्रो. आशा किरण, डॉ. प्रवीण कुमार पुरंदरे, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य केबल ऑपरेटर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें