17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया सड़क व पुल निर्माण का शिलान्यास

थरथरी (नालंदा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है. उक्त बातें सोमवार को हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग पर स्थित भतहर गांव में काली स्थान से भातु बिगहा गांव तक एक करोड़ 65 लाख से बननेवाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव […]

थरथरी (नालंदा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है. उक्त बातें सोमवार को हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग पर स्थित भतहर गांव में काली स्थान से भातु बिगहा गांव तक एक करोड़ 65 लाख से बननेवाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने कही. सोमवार को चार करोड़ 80 लाख की लागत से बननेवाले अलग-अलग सड़क व पुल का शिलान्यास किया गया.

इस दौरान थरथरी प्रखंड के गंगा बिगहा मुख्य मार्ग से जैतपुर गांव तक 94 लाख की लागत से सड़क का निर्माण, पमारा-नरायणपुर पथ पर आरसीसी के द्वारा दो करोड़ 21 लाख की लागत से पुल का शिलान्यास किया गया. इस दौरान विधायक ने साफ शब्दों में अभियंता और संवेदक को कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा बरसात से पहले सभी सड़कें व पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए. गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने में अगर कोई लापरवाही बरती गयी,

तो पदाधिकारी समेत संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने कहा कि वे पांच वर्षों के कार्यकाल के अंदर हिलसा विधान सभा के सभी गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल बहाल कर देंगे. मौके पर थरथरी राजद के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, जदयू अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, प्रेम मुखिया, संजय मुखिया, नवल यादव, भवानी मुखिया, राजकुमार प्रसाद, रंजीत यादव, जहेंद्र यादव, शैलेंद्र दूबे, पुटूश कुमार, नरेश यादव, कारू सिंह, मनोज कुमार, राजवल्लभ यादव, आशुतोष कुमार, दुष्यंत प्रसाद, संवेदक प्रेम कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें