बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने सोमवार की संध्या सड़क लूट की योजना बनाते दो अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उनके पास से एक कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस को यह कामयाबी पावापुरी ओपी क्षेत्र के तेतरावां-कायामपुर रोड से मिली.पावापुरी ओपी प्रभारी पिंकी प्रसाद ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थान पर कुछ अपराधी सड़क लूट की योजना के साथ जमा हुए हैं.
सूचना के तत्काल बाद ओपी प्रभारी दल-बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर दोनों अपराधी को खदेड़ के पकड़ लिया.तलाशी के दौरान उनके पास से एक लोडेड पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नीतीश कुमार व संजय कुमार उर्फ मतलु के रूप में की गयी है.पावापुरी ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों से विशेष पूछताछ की जा रही है.