एकंगरसराय : हरनौत थाना पुलिस ने एकंगरसराय थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की रात्रि एकंगरसराय पटेल गली निवासी परमानंद प्रसाद के मकान में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिसे हरनौत थाना पुलिस अपने साथ ले गयी. उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी किस मामले में हुई है, पुलिस बताने से इनकार कर रही है.
मकान मालिक परमानंद प्रसाद ने बताया कि 15 दिन पूर्व अपने एक रिश्तेदार एवं सेवानिवृत्त शिक्षक हिलसा निवासी सियाशरण पासवान के कहने पर उक्त व्यक्ति को किराये पर रहने को दिया गया था. उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी की चर्चा बाजारों में जोर शोर से की जा रही है.