Advertisement
राजगीर की पिलखी में बनेगी फिल्म सिटी
नालंदा़ राजगीर के पास पिलखी ग्राम में फिल्म सिटी का निर्माण कराया जायेगा. यहां फिल्म स्टूडियो, डबिंग, लैब आदि का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए 36 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई की जा रही है. फिल्म सिटी के निर्माण होने से राजगीर वासियों की चीर प्रतीक्षित मांगें पूरी होने की आशा जगी है. इसके […]
नालंदा़ राजगीर के पास पिलखी ग्राम में फिल्म सिटी का निर्माण कराया जायेगा. यहां फिल्म स्टूडियो, डबिंग, लैब आदि का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए 36 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई की जा रही है. फिल्म सिटी के निर्माण होने से राजगीर वासियों की चीर प्रतीक्षित मांगें पूरी होने की आशा जगी है.
इसके साथ ही राजगीर का विकास और बढ़ेगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कई भाषाओं में फिल्म का निर्माण किया जा रहा है.
इनमें से अधिकांश फिल्में भोजपुरी में बनती है. इसके अलावे दूसरी भाषाओं में भी फिल्में बनायी जा रही है. इसके अलावा एलबम निर्माण का काम भी यहां बड़े पैमाने पर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बनेगी तो यहां सेंसर बोर्ड का गठन भी किया जायेगा. फिल्म सिटी के लिए पिलखी गांव के पास जमीन अधिग्रहण का काम हो रहा है. 36 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी बनाने की सरकार की योजना है. श्री राम ने कहा कि फिल्म सिटी में रामोजी की तरह राजगीर में फिल्म स्टूडियो का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे यहां फिल्म की शूटिंग की सभी आवश्यक सामग्रियां जुटायी जायेगी. इस फिल्म सिटी में नये कलाकारों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement