नालंदा़ : बौद्ध मंत्रोच्चारण के साथ दो दिवसीय कठिन चीवर दान कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया़ म्यांमार के बौद्ध भिक्षु धम्मानन्द को वर्षावास के बाद यह चीवर प्रदान किया गया़ धम्मानन्द महाविहार में अंग्रेजी के स्नातकोार छात्र हैं नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय, नालंदा में आयोजित कार्यक्रम में म्यांमार,थाईलैंड,कम्बोडिया, श्रीलंका, वियतनाम, बंगलादेश, तिब्बत के […]
नालंदा़ : बौद्ध मंत्रोच्चारण के साथ दो दिवसीय कठिन चीवर दान कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया़ म्यांमार के बौद्ध भिक्षु धम्मानन्द को वर्षावास के बाद यह चीवर प्रदान किया गया़ धम्मानन्द महाविहार में अंग्रेजी के स्नातकोार छात्र हैं
नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय, नालंदा में आयोजित कार्यक्रम में म्यांमार,थाईलैंड,कम्बोडिया, श्रीलंका, वियतनाम, बंगलादेश, तिब्बत के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए़ इसके अलावे अरुणाचल प्रदेश,मेघालय, त्रिपुरा एवं अन्य राज्यों के बौद्ध भिक्षु, उपासक और उपासिकाएं बड़ी संख्या में भाग लिए़ इस कठिन चीवर दान कार्यक्रम में म्यांमार के केन्द्रीय मंत्री, राजदूत, जेनरल काउंसलर एवं अन्य भी गवाह बने़
पूवाेत्रर की पांच बौद्ध उपासिकाएं पंचशील और अष्टशील ग्रहण कर यह चीवर ( कासाय वस्त्र) तैयार की़ उपासिकाओं ने पूरी पवित्रता व ब्रहम्चर्य के साथ मात्र 12 घंटे में हाथ से बुनकर कासाय वस्त्र यानी चीवर तैयार की थी़ डाॅ श्रीकांत ने बताया कि भगवान बुद्ध के लिए पांच बौद्ध उपासिकओं के द्वारा चीवर (अंग वस्त्र) तैयार किया जाता था,
जिसे वे धारण करते थे़ उसी परंपरा को जीवित करते हुए पूवाेत्रर की उपासिकाओं ने पूरी पवित्रता के साथ इस चीवर को तैयार किया़ इस तैयार चीवर को म्यांमार के बौद्ध भिक्षु धम्मानन्द को समारोह आयोजित कर दिया गया़ वर्षावास के वाद इस कठिन चीवर पाने वाले बौद्ध भिक्षु का चयन भिक्षुओं के समूह से किया गया था़ भगवान बौद्ध के आदर्शों और उनके शील का अनुपालन में श्रेष्ठ भिक्षु के रूप में धम्मानन्द का चयन किया गया़ जिन्हें आज बुधवार को ससम्मान चीवर प्रदान किया गया़
इस अवसर पर विवि रजिष्ट्रार डा़ॅ सुनील प्रसाद सिन्हा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ श्रीकांत सिंह, राजेश रंजन,डाॅ दीपंकर लामा,डाॅ रूबी कुमारी,डाॅ विश्वजीत कुमार,डाॅ धम्मज्योति,डाॅ राणा पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित अनेक बौद्ध भिक्षु और उपासक-उपासिकाएं उपस्थित थे़
दिखेंगे भारतीय संस्कृति के विविध रंग