बिहारशरीफ : ताजिया जुलूस के कारण शहर में रविवार को दिन भर बिजली गुल रही. अहले सुबह से देर शाम तक बिजली कटे रहने से लोगों को सबसे ज्यादा पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा.
पेयजल की आपूर्ति दिन भर बाधित रहने का असर शहरवासियों के रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ा. लोगों को जरूरी काम के लिए पड़ोस के कुएं और चापाकल से पानी की व्यवस्था करने को विवश होना पड़ा. जिला प्रशासन के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा ताजिया जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति काट दी गयी थी.
ताकि ताजिया जुलूस के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकार किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो जाये. हालांकि ताजिया जुलूस के समापन के बाद भी लोगों को घंटों तक बिजली आने का इंतजार करना पड़ा.