बिहारशरीफ : बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल जोर-शोर से की जा रही है. स्मार्ट सिटी कैसा व किस रुप में ही इसकी राय जाने के लिए रविवार को हरदेव भवन में बैठक की गयी. डीएम डाॅ त्याग राजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. डीएम श्री राजन ने कहा कि स्मार्ट सिटी […]
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल जोर-शोर से की जा रही है. स्मार्ट सिटी कैसा व किस रुप में ही इसकी राय जाने के लिए रविवार को हरदेव भवन में बैठक की गयी.
डीएम डाॅ त्याग राजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. डीएम श्री राजन ने कहा कि स्मार्ट सिटी लोगों की राय आवश्यक है. लोागों द्वारा दिये गये राय पर मंथन के बाद प्रमुख सलाहों को इसमें शामिल किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि नालंदा खंडहर को वर्ल्ड हेरिटेज में शमिल किये जाने का प्रस्ताव भी चल रहा है. नालंदा के आस-पास के गांवों का विकास किया जाना इसमें शामिल है.
नालंदा तक क्षेत्र को विस्तार करके स्मार्ट सिटी को और बेहतर बनाया जा सकता है. नगर आयुक्त कौशल कुमार, मेयर सुधीर कुमार, उपमेयर शंकर कुमार, सिटी मनेजर संतोष कुमार, डॉ.सियाशरण प्रसाद, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.अरविन्द कुमार, डाॅ श्याम बिहारी, संजय कुमार समेत शहर के सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी राय दी.
आसआस के गांव स्मार्ट सिटी में हो शामिल: लोगों ने कहा कि स्मार्ट सिटी में शहर के आस-पास के गांवों को भी शामिल किया जाये. गांवों के शामिल होने से शहर का दायरा बढ़ेगा साथ ही क्षेत्र बढ़ने से नगर निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी.
एक सौ गज की दूरी पर हो डस्टबीन की व्यवस्था:अपना शहर स्वच्छ व सुंदर होना चाहिए. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखना सभी का दायित्व है. इसके लिए हर सौ गज की दूरी पर डस्टबीन की व्यवस्था होनी चाहिए.
जहां-तहां कचरे को नहीं फेंका जाये.
पांलीथिन इस्तेमाल लगे पाबंदी:पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाये की जाने की बात लोगों ने रखी लोगों का कहना था कि पॉलीथिन के कारण नालियां जाम हो जाती है. इस पर पाबंदी लगने से लोगों को फायदा होगा.
सड़क जाम से मिले छुटकारा:लोगों ने कहा कि शहर के विभिन्न मार्गो पर दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है. इससे बेहद परेशानी होती है; जाम से स्थायी समाधान का उपाय होना चाहिए.
शहर के लोगों को भी बनना होगा स्मार्ट:स्मार्ट सिटी तो शहर बन जायेगा इसके लिए लोगों को भी स्मार्ट बनना होगा. इसके लिए शहर के लोगों का भी दायित्व है कि नगर निगम व संबंधित कन्सलटेंट हर तरह से सहयोग व मदद प्रदान करें.