27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री बस से 22 लाख बरामद

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने रविवार को एक यात्री बस से नकद 22 लाख रुपये बरामद किये हैं. पुलिस को यह कामयाबी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थित भागन बिगहा ओपी के सामने वाहन चेकिंग के दौरान मिली. पुलिस ने रुपये के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक […]

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने रविवार को एक यात्री बस से नकद 22 लाख रुपये बरामद किये हैं.

पुलिस को यह कामयाबी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थित भागन बिगहा ओपी के सामने वाहन चेकिंग के दौरान मिली.

पुलिस ने रुपये के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने कहा कि बरामद रुपये पूरी तरह ब्लैक मनी के श्रेणी में आता है.
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर पटना से बिहारशरीफ आ रही एक यात्री बस की तलाशी के दौरान नालंदा पुलिस को बस के मध्य सीट के अंदर छुपा कर रखे जूट के बोरे व कूट के डिब्बे से 22 लाख रुपये मिले.बरामद रुपये में 32 बंडल पांच-पांच सौ रुपये के जबकि 6 बंडल एक-एक हजार रुपये के थे.
वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे भागन बिगहा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा बस से राम विलास तांती नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.प्रारंभिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति खुद को जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के बजरा चक गांव निवासी का होना बताया है.
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि यह पैसा वह हरियाणा से लेकर आ रहा था.खुद को लेबर ठेकेदार होने की बात बताते हुए इसने पुलिस को बताया है यह रुपया उन मजदूरों के बीच बांटने थे,जो हमारे द्वारा हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर मजदूरी के लिए लगाये गये हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया की जब्त रुपये पूरी तरह ब्लैक मनी है.एसपी ने बताया कि विधान सभा चुनाव से पूर्व इतनी बड़ी रकम आखिर किस उद्देश्य को लेकर लायी जा रही थी,इसकी जांच एक विशेष पुलिस टीम द्वारा करायी जा रही है.
एक प्रश्न का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि जब्त रुपये किसी राजनैतिक पार्टी से संबंध रखते हैं या किसी व्यक्ति विशेष के हैं.
पुलिस हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है.पुलिस उसके गांव स्थित घर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी लेने में जुटी है.यहां बता दें कि 27 सितंबर को हरनौत थानाध्यक्ष सिंधू शेखर सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 15.82 लाख रुपये की बरामदगी थाना क्षेत्र के चंडी मोड़ से एक कार से की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें