Advertisement
दो गुटों के विवाद में बम के साथ गोलियां भी चलीं
बिहारशरीफ : मामूली विवाद को तूल देते हुए दो गुट आमने सामने आ गये. देखते-देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.घटना नगर थाना क्षेत्र के कुलसुम टोला में रविवार की देर रात्रि घटी.घटना की जानकारी के नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में […]
बिहारशरीफ : मामूली विवाद को तूल देते हुए दो गुट आमने सामने आ गये. देखते-देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.घटना नगर थाना क्षेत्र के कुलसुम टोला में रविवार की देर रात्रि घटी.घटना की जानकारी के नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये.
बताया जाता है इस हिंसक झड़प में एक बम व तीन चक्र गोलियां भी चलायी गयी.पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गयी है.एसपी द्वारा संबंधित थाना पुलिस को क्षेत्र पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गयी है.
डूबने से बालक की मौत
करायपरसुराय. स्थानीय थाना क्षेत्र के बरगी बिगहा गांव में सोमवार को नहाने के दौरान पोखर में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बरगी बिगहा गांव निवासी बिजेन्द्र पांडे के पुत्र गोलू कुमार (सात वर्ष) सोमवार को गांव के पास पुल के नजदीक पोखर में वर्षा का पानी भरा हुआ था. जिसमें नहाने के दौरान उक्त बालक डूब गया.
जहां परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद पोखर से शव को निकाला गया. गोलू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं दहाड़ मार-मार कर रो रही गोलू की मां बार-बार अपने पुत्र की शव को देख कभी लिपट जाती तो कभी बेहोश होकर गिर रही थी. आस पास के महिलाएं ढाढ़स बंधाने में जुटी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement