Advertisement
रंगदारी में जमीन नहीं लिखी, तो की पिटाई
बिहारशरीफ : दबंगों की एक खौफनाक तसवीर रविवार को उभर कर सामने आयी. रंगदारी में जमीन लिखने का दबाव बनानेवाले तीन बदमाशों ने उस शख्स की जम कर पिटाई कर दी, जिसने जमीन लिखने से मना कर दिया था. घटना नगर थाना क्षेत्र के खैराबाद मोहल्ले की है. बताया जाता है कि मुहल्ले के ही […]
बिहारशरीफ : दबंगों की एक खौफनाक तसवीर रविवार को उभर कर सामने आयी. रंगदारी में जमीन लिखने का दबाव बनानेवाले तीन बदमाशों ने उस शख्स की जम कर पिटाई कर दी, जिसने जमीन लिखने से मना कर दिया था. घटना नगर थाना क्षेत्र के खैराबाद मोहल्ले की है.
बताया जाता है कि मुहल्ले के ही तीन लोग श्याम पासवान से उसकी जमीन रंगदारी के तौर पर लिखवाने का दबाव बना रहे थे. बात नहीं बनता देख तीनों दबंगों ने श्याम को पकड़ कर पीटने लगे, घटनास्थल के पास से अपने दो वर्ष के पुत्र भगत के साथ गुजर रहे उसके दोस्त श्रवण पासवान ने जब बीच-बचाव करना चाहा, तो दबंगों ने उसे व उसके दो वर्षीय पुत्र को भी बेरहमी से पीट डाला.
पीड़ित श्याम पासवान ने मुहल्ले के तीन लोगों का नाम लेते हुए बताया कि उक्त तीनों द्वारा कई दिनों से जमीन लिखने से संबंधित धमकियां दी जा रही थी. घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement