Advertisement
डीपीएस की प्राचार्या के बक्से से 60 हजार नकद व एटीएम कार्ड गायब
बिहारशरीफ/सिलाव (नालंदा) : डीपीएस पब्लिक स्कूल नीरपुर की प्राचार्या प्रमीला कुमारी ने एक नयी प्राथमिकी नालंदा थाने में दर्ज करायी है. इस प्राथमिकी में प्राचार्य ने कहा है कि 28 जून को जिस दिन विद्यालय में तोड़-फोड़ व आगजनी की जा रही थी, उपद्रवियों ने उनके कमरे में घुस कर बक्से को तोड़ कर उसमें […]
बिहारशरीफ/सिलाव (नालंदा) : डीपीएस पब्लिक स्कूल नीरपुर की प्राचार्या प्रमीला कुमारी ने एक नयी प्राथमिकी नालंदा थाने में दर्ज करायी है.
इस प्राथमिकी में प्राचार्य ने कहा है कि 28 जून को जिस दिन विद्यालय में तोड़-फोड़ व आगजनी की जा रही थी, उपद्रवियों ने उनके कमरे में घुस कर बक्से को तोड़ कर उसमें से 60 हजार रुपये नकद व यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड चुरा कर ले भागे.
एटीएम कार्ड की चोरी करनेवाले शख्स ने नालंदा स्थित यूनियन बैंक की एटीएम की शाखा से 28 जून को एक मिनट के भीतर तीन बार में 25 हजार रुपये की निकासी भी कर ली. प्राचार्या ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 28 जून को सुबह 10 बज कर 35 मिनट से लेकर दस बज कर 36 मिनट के दौरान एक मिनट के भीतर तीन बार राशि की निकासी की. पहली बार में पांच हजार रुपये, दूसरे बार में दस हजार रुपये एवं तीसरी बार में भी दस हजार रुपये की निकासी की गयी है.
प्राचार्य प्रमीला कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उन्होंने हाल ही में एटीएम लिया था. जिस लिफाफे में एटीएम कार्ड रखा हुआ था, उसी में एटीएम का पिन नंबर भी था. इसका फायदा उठा कर उस उपद्रवी ने 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. प्राचार्य ने इस मामले में अज्ञात को आरोपित बनाया है.
इधर, यूनियन बैंक के मैनेजर इंद्रजीत प्रसाद का कहना है कि दर्ज प्राथमिकी की कॉपी उपलब्ध कराने पर रुपये निकासी करने वाले शख्स की पहचान कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement