Advertisement
डीबीटीएल से जुड़ने को अब मात्र पांच दिन
15 हजार रसोई गैस के उपभोक्ता अब तक डीबीटीएल से वंचित बिहारशरीफ : रसोई गैस सब्सिडी दर पर प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को डीबीटीएल से जुड़ना आवश्यक हैं. इस योजना से नहीं जड़ने वाले उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस खरीदनी पड़ेगी. योजना से जुड़ने की अंतिम डेट लाइन नजदीक आ रही है. […]
15 हजार रसोई गैस के उपभोक्ता अब तक डीबीटीएल से वंचित
बिहारशरीफ : रसोई गैस सब्सिडी दर पर प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को डीबीटीएल से जुड़ना आवश्यक हैं. इस योजना से नहीं जड़ने वाले उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस खरीदनी पड़ेगी. योजना से जुड़ने की अंतिम डेट लाइन नजदीक आ रही है. इसमें अब पांच दिन ही शेष बचे हैं.
इसके बावजूद अब तक बड़ी संख्या में रसोई गैस के उपभोक्ता इस योजना से नहीं जुड़ पाये हैं.शहर में हैं रसोई गैस के 67 हजार उपभोक्ता: बिहारशरीफ व इसके आस पास रसोई गैस की करीब 67 हजार उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 77 फीसदी उपभोक्ता ही डीबीटीएल से जुड़ पाये हैं. बार-बार हिदायत के बाद भी ऐसे उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं हो रहा है. एक अनुमान के अनुसार केवल बिहारशरीफ के आस पास के 15 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जो इस योजना से नहीं जुड़ पाये हैं.
योजना से नहीं जुड़ने वालों को सब्सिडी नहीं:डीबीटीएल से 30 जून तक नहीं जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को जुलाई माह से बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर खरीदना पड़ेगा. केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक गैस सब्सिडी का पैसा का अब बैंक एकाउंट में भेजी जाती है.
गैस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है. आधार नंबर को बैंक एकाउंट से लिंक होने के बाद ही गैस की सब्सिडी बैंक खाते में जायेगी.
आधार कार्ड को भटक रहे उपभोक्ता: अभी भी बड़ी संख्या में रसोई गैस के उपभोक्ताओं का आधार कार्ड नहीं बना है. हालांकि गैस वितरण एजेंसियों द्वारा भी अपने उपभोक्ताओं को आधार कार्ड बनाने की पहल शुरू की गयी है. इसके अलावा सरकारी स्तर पर भी आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement