27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालच में बना खून का प्यासा

दुस्साहस. अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में फैलायी दहशत बिहारशरीफ : संपत्ति का लालची एक विकलांग अपनी हरकत से पुलिस के बनाये सिस्टम को करीब 12 घंटे तक अपने इशारे पर नचाता रहा. घटना गुरुवार की देर रात्रि नगर थाना क्षेत्र के नयी सराय मुहल्ले में घटी. मुहल्ला निवासी दिलीप साव अपनी छत पर चढ़ कर […]

दुस्साहस. अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में फैलायी दहशत
बिहारशरीफ : संपत्ति का लालची एक विकलांग अपनी हरकत से पुलिस के बनाये सिस्टम को करीब 12 घंटे तक अपने इशारे पर नचाता रहा. घटना गुरुवार की देर रात्रि नगर थाना क्षेत्र के नयी सराय मुहल्ले में घटी.
मुहल्ला निवासी दिलीप साव अपनी छत पर चढ़ कर गुरुवार की देर रात्रि से शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे तक अंधाधुंध फायरिंग करता रहा. इस दौरान इस सनकी द्वारा करीब साठ चक्र गोलियां चलायी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उसके द्वारा गोलियां दागी गयी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शम्स अफरोज,नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति,लहेरी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह,सोहसराय इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस बम मौके पर पहुंच कर मोरचा संभाल लिया. हद तो तब हो गयी, जब उस सनकी द्वारा मौके पर बम भी फोड़े गये.
अपनी छत से लगातार गोलीबारी कर रहा दिलीप पुलिस व पत्रकारों को धमकियां भी दे रहा था. बम व गोली की आवाज से पूरे इलाके में जबरदस्त भगदड़ मच गयी.
लोग इधर-उधर जान बचा कर भागने लगे. इस गोलीबारी में समाचार संकलन करने गया पत्रकार नीरज कुमार गोली का शिकार हो गया.गोली पत्रकार के दाहिने पैर में लगी. इस घटना में पत्रकार राजू मिश्र भी चोटिल हो गये. आरोपित की बहन गीता देवी व भांजा भी गोली का शिकार बन बैठा.सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे दिलीप अपनी पत्नी सुमित्र के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया. पुलिस ने उसके पास से 53 जिंदा कारतूस व दो देसी पिस्टल बरामद किया है.
बहन से चल रहा है संपत्ति का विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिलीप साव का अपनी बहन गीता देवी से संपत्ति का विवाद चला आ रहा था. शुक्रवार की देर रात्रि दिलीप अपनी बहन के घर में घुस कर अचानक गोलियां चला दी. इस घटना में उसकी बहन व एक भांजा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि दिलीप हत्या के एक मामले में करीब 14 वर्ष की जेल की हवा भी खा चुका है.नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले में संलिप्त आरोपित से पुलिस विशेष पूछताछ की है.पुलिस इस मामले में एक अलग से कांड दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में गोली की शिकार आरोपित की बहन गीता व पत्रकार नीरज कुमार सिन्हा द्वारा अलग-अलग कांड नगर थाने में दर्ज कराया गया है.
नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति के लिखित बयान पर कांड संख्या 196/15 दर्ज किया गया है.दर्ज कांड में नगर इंस्पेक्टर ने बताया है कि इस पूरे प्रकरण में आरोपित की पत्नी का परस्पर सहयोग रहा है.शुक्रवार की सुबह नालंदा के जिलाधिकारी बी.कार्तिकेय गोली लगने से घायल पत्रकार नीरज कुमार सिन्हा को देखने सदर अस्पताल पहुंचे.उनके साथ बिहारशरीफ के एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा भी साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें