Advertisement
सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी
हिलसा (नालंदा) : हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर ढीबरा पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार की दोपहर यात्रियों से भरा ऑटो बाइक से ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्राी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एक बाइक चालक […]
हिलसा (नालंदा) : हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर ढीबरा पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार की दोपहर यात्रियों से भरा ऑटो बाइक से ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्राी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एक बाइक चालक को जम कर पिटाई कर दी एवं बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा से सवारी बैठा कर ऑटो एकंगरसराय की ओर जा रहा था, तभी हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो ने चकमा दिया. जहां ऑटोचालक बाइक से ओवरटेक करने के दौरान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो गड्ढे में जा पलटा.
जहां ऑटो पर सवार हिलसा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी दिनेश बिंद की पत्नी, सुलेखा देवी, मनोरमा कुमारी, सुरेश प्रसाद एवं थाना क्षेत्र के गुलाबचक गांव की तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गये.
हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास गांवों के जुटे ग्रामीणों ने बाइक चालक को अपने कब्जे में लेकर जम कर पिटाई कर दी. किसी प्रकार चालक अपनी जान बचा कर भाग गया. उसके बाद बाइक को भी ईंट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हादसे की सूचना पाते ही हिलसा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. घटना के बाद ऑटोचालक भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement