27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में गैस सिलिंडर में लगी आग

खाना बनाने के दौरान गैस का पाइप फटा जान बचा कर भागे बच्चे सिलाव (नालंदा). नालंदा स्थित मोहनपुर गांव के समीप स्थित संत जेवियर्स इंग्लिश आवासीय विद्यालय में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लगा पाइप अचानक फट गया और आग लग गयी. इस घटना से विद्यालय में अफरातफरी मच गयी और […]

खाना बनाने के दौरान गैस का पाइप फटा
जान बचा कर भागे बच्चे
सिलाव (नालंदा). नालंदा स्थित मोहनपुर गांव के समीप स्थित संत जेवियर्स इंग्लिश आवासीय विद्यालय में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लगा पाइप अचानक फट गया और आग लग गयी. इस घटना से विद्यालय में अफरातफरी मच गयी और छात्र-छात्राएं घबरा गये और छत पर से कूदने लगे. छत पर से कूदने के दौरान कई बच्चे चोटिल भी हो गये.
सिलिंडर में आग तब तक लगी रही, जब तक पूरी गैस खत्म नहीं हो गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजरुन प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन की तरह गैस पर खाना बनाया जा रहा था. इसी क्रम में सिलिंडर का पाइप फट गया और आग लग गयी. लोगों के सहयोग से आग बुझाया गया. विद्यालय के आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों के विद्यालय में गैस से खाना बनाना कानूनी अपराध है. आज अगर थोड़ी-सी चूक होती, तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें