चंडी : नाम कमलेश सिंह, पद एसआइ, चंडी थाना. यह नाम थाना क्षेत्र के लोगों के लिए अंजान नहीं है. अपने कार्य से क्षेत्र में प्रचलित रहे हैं. नशे की हालत में कई बार ड्यूटी भी करते रहे हैं. लेकिन इस बार दारोगा कमलेश सिंह एक नये रूप में देखे गये. चंडी थाना का यह दारोगा तो वर्दी वाला डांसर की भूमिका में नजर आये.
ऑन ड्यूटी वदी में लगे सुरक्षा व्यवस्था में दारोगा अपनी ड्यूटी भूल बैठे और मटका फोड़ होली में आये डीजे की धुन पर खूब थिरके. चंडी थाना में पदस्थापित दारोगा कमलेश सिंह को शनिवार को मटका फोड़ होली की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. लेकिन थाना के पास मटका फोड़ होली में लगे लोगों द्वारा लाये गये डीजे की धुन पर नाचना शुरू कर दिया. जब इससे भी मन नही भरा तो वे घर जाकर अपनी वरदी उतारी और कुरते पाजामे में आकर जैतीपुर से बीच बाजार तक खूब ठुमके लगाये. इतना ही नहीं नशे में धुत उनके पैर कई बार लड़खड़ाये भी. यह सब थाना के सामने आरक्षी निरीक्षक और थानाध्यक्ष के सामने होता रहा.
यहां तक की सुरक्षा व्यवस्था में और भी पुलिस कर्मी लगे हुए थे. लेकिन वे सब रोकने-टोकने के बजाय अपने सहकर्मी दारोगा के नृत्य का लुत्फ लेने में मशगूल रहे. दारोगा के साथ मटका फोड़ टोली ने भी खूब मजे लिये.