28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिग होम में ऑपरेशन के बाद जच्चे-बच्चे की मौत

हिलसा (नालंदा) : अनुमंडल के बिहारी रोड स्थित अभयनाथ मंदिर के समीप स्थित भवानी नर्सिग होम में बीते मंगलवार को थरथरी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन बिगहा गांव निवासी अनिल कुमार अपनी पत्नी सुधा देवी को प्रसव कराने के लिए भरती कराया था, जहां चिकित्सकों द्वारा प्रसूति की हालत को देखते हुए बड़ा ऑपरेशन किये जाने […]

हिलसा (नालंदा) : अनुमंडल के बिहारी रोड स्थित अभयनाथ मंदिर के समीप स्थित भवानी नर्सिग होम में बीते मंगलवार को थरथरी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन बिगहा गांव निवासी अनिल कुमार अपनी पत्नी सुधा देवी को प्रसव कराने के लिए भरती कराया था, जहां चिकित्सकों द्वारा प्रसूति की हालत को देखते हुए बड़ा ऑपरेशन किये जाने की सलाह दी गयी.
उसके बाद नर्सिग होम में उपस्थित डॉक्टर के द्वारा मंगलवार की देर शाम को प्रसूति का ऑपरेशन किया गया. प्रसव होने के बाद बच्च की हालत गंभीर देखते हुए कहीं अलग जाकर अच्छे डॉक्टर से दिखाने के लिए परिजनों को कहा गया, जिस पर परिजन के द्वारा बच्चे को ले जाने के क्रम में जहां रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं प्रसूति की मौत भी कुछ ही समय बाद नर्सिग होम में हो गयी.
दोनों की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपस्थित आक्रोशित लोगों ने नर्सिग होम पर जम कर हंगामा करने लगे. जहां लोगों को हंगामा करते देख नर्सिग होम के संचालक समेत सभी चिकित्सक व नर्स नर्सिग होम छोड़ कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया एवं मौके पर से नर्सिग होम में काम करने वाले नर्स अर्चना कुमारी एवं कंपाउंडर छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मृतका के पति अनिल कुमार के द्वारा थाना में नर्सिग होम के संचालक रणधीर कुमार,डॉ बाल्मिकी प्रसाद,डॉ अविनाश कुमार,डॉ रंजन,अर्चना कुमारी (नर्स) एवं कंपाउंडर छोटू कुमार को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका के पति द्वारा नर्सिग होम के पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है एवं जच्च-बच्च के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. इधर घटना के बाद शहर के अंदर स्थित निजी क्लिनिकों व नर्सिग होम के संचालकों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें