33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Muzaffarpur: मझौलिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दीवान पलंग के बॉक्स से अर्धनिर्मित लोहे का हथियार बरामद

मुजफ्फरपुर के मझौलिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. यह मिनी गन फैक्ट्री मो. मैदीन के घर में यह गन फैक्ट्री पिछले काफी दिनों से चल रही थी. छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम ने उसके घर के दीवान पलंग के बॉक्स के नीचे से पुलिस ने भारी संख्या में अर्ध निर्मित लोहे का हथियार, एक देसी कट्टा समेत हथियार बनाने का लोहे का अन्य पार्ट्स बरामद की है.

  • मिनी गन फैक्ट्री चलाने के मास्टरमाइंड के पुत्र को पुलिस ने दबोचा
  • दीवार के छज्जे पर छिपा कर रखा था रेलवे ट्रैक का कटा हुआ लोहा
  • सदर थाने में पिता- पुत्र पर अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाने में प्राथमिकी

Muzaffarpur: सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया स्थित वार्ड नंबर – 04 में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. यह मिनी गन फैक्ट्री मो. मैदीन के घर में यह गन फैक्ट्री पिछले काफी दिनों से चल रही थी. छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम ने उसके घर के दीवान पलंग के बॉक्स के नीचे से पुलिस ने भारी संख्या में अर्ध निर्मित लोहे का हथियार, एक देसी कट्टा समेत हथियार बनाने का लोहे का अन्य पार्ट्स बरामद की है.साथ ही घर के छज्जे से रेलवे ट्रैक का कटा हुआ लोहा भी जब्त किया गया है. मौके से गन फैक्ट्री संचालक मो. मैदीन के पुत्र मो. मुनचुन उर्फ उमर को दबोचा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके निशानदेही पर फरार सरगना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा ने बताया कि एसएसपी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मझौलिया स्थित वार्ड नंबर – 04 निवासी मो. मैदीन के घर में अवैध देसी हथियार बनाने की मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा है. एसएसपी के आदेश पर उनके नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी है. इस दौरान मो. मैदीन के घर से अवैध रुपये तैयार किये जा रहे हथियार व लोहे का पार्ट्स बरामद की गयी है. पकड़ाये अपराधी मो. मुनचुन उर्फ उमर का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव के दौरान हथियार सप्लाई करने की थी योजना
पुलिस टीम शहर के बीचों बीच चल रहे मिनी गन फैक्ट्री को पकड़ने के बाद उसकी सप्लाई चेन को तलाशने में जुटी हुई है. गिरफ्तार किये गये मो. मुनचुन उर्फ उमर से हथियार सप्लाई कहां- कहां किया जा रहा था इस संबंध में पूछताछ की है. उसने कुछ जानकारी दी है. लेकिन, उसके पिता मो. मैदीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अहम सुराग हासिल हो सकते हैं. इतनी भारी संख्या में हथियार बनाने का पार्ट्स बरामद होने से लोकसभा चुनाव के दौरान हथियार सप्लाई किये जाने की आशंका जाहिर की जा रही है.

पांच साल से चला रहा था मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस को नहीं मिली भनक
सदर थानेदार अस्मित कुमार का कहना है कि मझौलिया में मो. मैदीन अपने घर में पांच साल से अधिक समय से चोरी छिपे मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था. लेकिन, पुलिस को इसकी भनक नहीं लग रही थी. बताया जाता है कि पूर्व में भी सदर पुलिस ने मझौलिया से भारी संख्या में हथियार बरामद की थी. लेकिन, मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा नहीं हो पाया था.

मुंगेर व समस्तीपुर से हथियार निर्माण के लिए रॉ मैटेरियल लाने की आशंका
मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाने के बाद पुलिस को आशंका है कि मो. मैदीन अपने पुत्र मो. मुनुचन उर्फ उमर के साथ मुंगेर से समस्तीपुर के माफिया की मदद से हथियार बनाने के लिए पार्ट्स लाता रहा होगा. फिलहाल इसकी छानबीन की जा रही है. मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में पिता- पुत्र के अलावा और कौन- कौन से अपराधी शामिल है इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

किस – किस आपराधिक गिरोह को सप्लाई किया जा रहा था हथियार, चल रही पूछताछ
पुलिस मो. मुनचुन उर्फ अमर से यह पूछताछ कर रही है कि तैयार हथियार किस- किस आपराधिक गिरोह को सप्लाई किया जा रहा था इसकी जानकारी जुटा रही है. मुजफ्फरपुर व पड़ोसी जिलों में भी इस मिनी गन फैक्ट्री में तैयार किया जाने वाला देसी कट्टा सप्लाई किये जाने की आशंका है.

दारोगा के बयान पर पिता- पुत्र पर मिनी गन फैक्ट्री चलाने की प्राथमिकी 
सदर थाने में दारोगा चंद्रशेखर आजाद के बयान पर दोनों पिता- पुत्र मो. मैदीन व मो. मुनचुन के खिलाफ अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री चलाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें आरोपी के घर से रेलवे की पटरी का टुकड़ा बरामद होने का भी जिक्र किया गया है.

यह हथियार व बनाने का लोहे का पार्ट्स बरामद 
देसी कट्टा एक, अर्ध निर्मित लोहे का बना देसी कट्टा तीन, कारतूस तीन, मैगजीन एक, मिसफायर कारतूस दो, काठ का बना डाइस दो, लोहे का बैरल डाइस एक, लोहे का बैरल एक, लोहे का छोटा – बड़ा रेती छह, पेचकस छोटा – बड़ा चार , लोहे का छेनी तीन, लोहे का छूरा तीन, लोहे का बना साइलेंसर बैरल एक, लोहे का बना गोल फायरिंग पिन छोटा – बड़ा 14, स्प्रिंग 12, लोहे का साइलेंसर एक, लोहे का रेल का पटरी का टुकड़ा एक , लोहे का धूसर एक, लकड़ी का बना हुआ बट ग्रिप दो, छेद करने वाला सुमा तीन, लोहे का बना ट्रिगर छह, कांटा ढांचा बनाने वाला लोहे का कटा हुआ भाग नौ, कट्टा के फायरिंग पिन को सेट करने के लिए लो बना भाग छह, देसी सिक्सर बनाने के लिए चेंबर वाला भाग पांच , लोहे में छेद करने वाला बर्मा दो

also read: Bihar: मुंगेर में 4 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिसकर्मी का भाई निकला हथियार तस्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें