9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंदन सिंह हत्याकांड में चुन्नू ठाकुर व पत्नी आर्म्स एक्ट में गयी जेल

कुंदन सिंह हत्याकांड में चुन्नू ठाकुर व पत्नी आर्म्स एक्ट में गयी जेल

कुंदन की हत्या के लिए चुन्नू के सहयोगी ने भाड़े पर बुलाया था शूटर

कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच में दोनों पति- पत्नी को किया गया प्रस्तुत

काजीमोहम्मदपुर थानेदार के बयान पर दर्ज की गयी दोनों पर एफआइआर

क्यू आर कोड भी है

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बैरिया बस स्टैंड में हुए इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या में चुन्नू ठाकुर के एक सहयोगी ने भाड़े पर शूटर बुलाया था. हालांकि पुलिस मुठभेड़ में वह घटना के दिन ही मारा गया था. उसकी पहचान सीतामढ़ी के परसौनी थाना के परशुरामपुर निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई थी. इसका खुलासा उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में किया है. हालांकि उसने शूटर बुलाने वाले सहयोगी के नाम का खुलासा नहीं किया है. उसने पुलिस को बताया है कि इस हत्याकांड के बाद से ही वह रक्सौल भाग गया था. वही पर हरैया ओपी के भरतमही में एक राम जानकी मंदिर के पास एक ब्रह्म स्थान के निकट रहने लगा.अहियापुर पुलिस ने उसे वही से सात अप्रैल को गिरफ्तार की है. उसके पास से कई मोबाइल, नकदी व अन्य सामान भी जब्त किया गया है. इधर, सोमवार को अहियापुर पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत करके उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. है. वहीं, उसकी पत्नी किरण वंदना को आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेजा गया है. जेल भेजे जाने से पूर्व पूरे कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील करके रखा गया था. जिस वैन में चुन्नू ठाकुर को कोर्ट लाया गया उसके आगे व पीछे बाइक से क्यूआरटी जवान गश्त लगा रहे थे. डीआइयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता व कोर्ट हाजत प्रभारी रामनाथ प्रसाद भी अलर्ट मोड में थे. कोर्ट में प्रवेश के सभी रास्ते सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. सदर अस्पताल में भी मेडिकल जांच के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. विशेष पुलिस टीम दोपहर साढ़े 12 बजे चुन्नू ठाकुर को कोर्ट लायी. कागजी प्रक्रिया पूरी होते – होते शाम साढ़े छह बजे चुन्नू ठाकुर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं, चुन्नू ठाकुर की पत्नी किरण वंदना को महिला थानेदार अदिति कुमारी के साथ काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने एसीजेएम व ज्येति कुमार कश्यप के कोर्ट में प्रस्तुत किया था. उनकी बीमारी को देखते हुए जेल के अस्पताल में इलाज कराने का निर्देश कोर्ट ने दिया है.

इधर, चुन्नू ठाकुर के घर से अवैध हथियार, अलग- अलग बैंक का साइन किया हुआ चेक बुक, जमीन के कागजात समेत अन्य सामान की बरामदगी में काजीमोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें थानेदार ने बताया है कि रविवार की सुबह साढ़े 11 बजे अहियापुर थानेदार रोहन कुमार, साइबर डीएसपी सीमा देवी व सहायक पुलिस अधीक्षक के साथ भारी संख्या में पुलिस टीम के साथ कुंदन सिंह हत्याकांड के आरोपी व अवैध आर्म्स के साथ नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए तीन लाख के इनामी कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर के घर की घेराबंदी की. चुन्नू ठाकुर ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वह पिस्टल और गोली अपनी पत्नी किरण वंदना को छुपाकर रखने के लिए दिया था. उसकी दी गयी जानकारी के सत्यापन के आलोक में दोपहर 12:05 मिनट पर पुलिस टीम ने चुन्नू ठाकुर के गन्नीपुर स्थित आवास की घेराबंदी करके छापेमारी शुरू की. आसपास के लोगों से छापेमारी में सहयोग करने का अनुरोध किया गया. लेकिन, चुन्नू ठाकुर के दहशत से कोई सहयोग करने को तैयार नहीं हुआ. तलाशी के दौरान उसके तीन मंजिला मकान के दूसरे मंजिल पर स्थित कमरे के हाल में पलंग में बने बॉक्स में कपड़े में लपेटा हुआ लकड़ी व लोहे का बना हुआ एक पिस्टल जिसके दोनों तरफ स्टार लगा हुआ. पिस्टल के अंदर लगा खाली मैगजीन , 7.65 का चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ. दूसरे व तीसरे माले पर छापेमारी के दौरान काफी सामान बरामद हुआ.

– बैरिया बस स्टैंड में गोली मारकर की गयी थी इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या:::::

बैरिया बस स्टैंड में एक फरवरी 2019 को इंचार्ज कुंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में उसकी पत्नी अंचला कुमारी के फर्द बयान पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें बताया था कि उसके पति 16 से 17 साल से बैरिया बस स्टैंड में इंचार्जी करते थे. एक फरवरी 2019 को घर से खाना खाकर उसके पति कुंदन सिंह सुबह 11 बजे बैरिया बस स्टैंड के लिए निकल गए. इसके बाद वह अपने ससुर उपेंद्र सिंह के साथ बच्चों के लिए कपड़ा खरीदने के लिए निकल गयी. लेकिन, कुछ रुपया कम पड़ने पर वह बैरिया बस स्टैंड पहुंच कर दिल्ली वाली काउंटर पर अपने पति से रुपये मांगने गयी. उसका पति बोले यहीं रुको वह रुपये लेकर आते हैं. करीब ढाई बजे उसको गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वह देखी तो आगे गन्नीपुर निवासी चुन्नू ठाकुर, पीछे कांटी सदातपुर चौबे टोला के अनिल चौबे, शिवहर के श्री नारायण सिंह (अब मृत), दामुचक के प्रकाश सिंह बादल व अन्य अज्ञात अपराधी जो 19 से 26 वर्ष के बीच के रहे होंगे. वे सभी हाथ में पिस्टल लिये निकला. सभी बोल रहा था जल्दी मारो- जल्दी मारो. इस बीच गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग के साथ वह भी दौड़ी. देखा की सभी अपराधी अंधाधुंध गोली चला रहे हैं. इस दौरान एक अपराधी गोली चलाते हुए बस के अंदर घुस गया. मौके पर अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस बीच पुलिस पहुंची और भागते हुए अपराधी से उनकी मुठभेड़ हो गयी. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी इसमें बस में छुपा अज्ञात अपराधी मारा गया. वह दौड़कर अपने पति के पास पहुंची. वह खून से लथपथ पड़े हुए थे. आसपास के बस स्टाफ की मदद से वह अपने पति को ऑटो में लादकर एसकेएमसीएच भेजवाया. जब वह वहां पहुंची तो उसके पति की मौत हो चुकी थी. अंचला ने आरोप लगाया था कि सभी आरोपियों ने साजिश के तहत उसके पति की हत्या कर दी है. उसका पति पुलिस मुखबिर पंकज हत्याकांड में गवाह था. इसी वजह से चुन्नू ठाकुर उसको मारने की धमकी देता था. इसको लेकर पहले भी थाने में आवेदन दी थी.

::::: कमरे में छापेमारी के दौरान यह प्रमुख सामान हुए बरामद :::::

– एक नौशादर रंग का वन प्लस का एंड्रॉयड मोबाइल

– एक सिल्वर रंग का इंटेक्स कंपनी एंड्राइड मोबाइल फोन स्क्रीन टूटा हुआ

– एक ब्लू रंग का ओपो ए 16 मोबाइल इसका स्क्रीन टूटा हुआ

– एक उजला रंग का आइफोन बंद हालत में – एक डेल कंपनी का सिल्वर रंग का लैपटॉप – पटना हाईकोर्ट का ज्यूडिशियल स्टाम्प का ब्लैंक वकालतनामा जिस पर राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर का साइन किया हुआ

– वकालतनामा ब्लैक पांच पीस जिसपर राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर का हस्ताक्षर किया हुआ- एसबीआइ का तीन रुपे डेबिट कार्ड

– आइसीआइसीआइ बैंक का प्लैटिनम वीजा कार्ड

– आइसीआइसीआइ बैंक का मास्टर कार्ड

– एचडीएफसी बैंक का वीजा कार्ड

– एचडीएफसी बैंक का वीजा कार्ड

– कोटेक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का डेबिट कार्ड

– प्रशांत कुमार का पैन, ड्राइविंग लाइसेंस

– एसबीआइ बैंक सकरा का 10 चेक बुक

– आइसीआइसीआइ बैंक का दो चेक बुक

– 10 लाख एक हजार का एक्सिस बैंक का चेक , जिस पर साइन नहीं किया हुआ है

– एक्सिस बैंक का सात चेक समेत अलग- अलग बैंक का पासबुक

– मुजफ्फरपुर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में एसबीआइ बैंक शाखा क्लब रोड में करंट अकाउंट से संबंधित कागजात

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel