वहीं अहियापुर थानाप्रभारी विजय कुमार कहते हैं कि शव के बारे में 31 मई की शाम छह बजे जानकारी मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो शव वहां नहीं था. उसे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जा चुका था. पूछताछ में पता चला कि अस्पताल के सफाईकर्मियों की मदद से शव को हटाया गया है.
Advertisement
कचरे की ट्राॅली में शव ले जाने का मामला: अधीक्षक बोले, लावारिस शव उठाना पुलिस की जिम्मेवारी
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच परिसर से महिला के शव को कचरे की ट्राॅली में ले जाने के मामले में एसकेएमसीएच प्रशासन बचाव में जुट गया है. अस्पताल प्रबंधन व अहियापुर पुलिस एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर कहते हैं कि शव की जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना अहियापुर पुलिस […]
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच परिसर से महिला के शव को कचरे की ट्राॅली में ले जाने के मामले में एसकेएमसीएच प्रशासन बचाव में जुट गया है. अस्पताल प्रबंधन व अहियापुर पुलिस एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर कहते हैं कि शव की जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना अहियापुर पुलिस को दी गयी थी. लावारिस शव को उठाना पुलिस की जिम्मेवारी है. पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने के लिए शव को कचरे की ट्राॅली पर कैसे रखा गया, इस बारे में नहीं पता. एफएमटी विभाग को कहा गया है कि तीन-चार दिनों तक शव को सुरक्षित रख कर उसके परिजनों का इंतजार किया जाये.
वहीं अहियापुर थानाप्रभारी विजय कुमार कहते हैं कि शव के बारे में 31 मई की शाम छह बजे जानकारी मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो शव वहां नहीं था. उसे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जा चुका था. पूछताछ में पता चला कि अस्पताल के सफाईकर्मियों की मदद से शव को हटाया गया है.
इस अव्यवस्था का जिम्मेवार कौन!
महिला के लावारिस शव को कचरा ढाेने वाली ट्रॉली से पोर्स्टमाटम हाउस तक पहुंचाने का मामले में भले ही अस्पताल प्रबंधन व पुलिस अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ रहे हैं. एक-दूसरे पर जिम्मेवारी थोप रहे हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के लिए जिम्मेवार कौन है. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में जिसे एम्स का दर्जा दिलाने के लिए कवायद चल रही है. इसमें इतनी बड़ी चूक किस स्तर से हो गयी. यह गलती चाहे जिस स्तर से की गयी हो, अस्पताल प्रबंधन व पुलिस दोनों कटघरे में हैं. विडंबना यह रही कि मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना की जानकारी के बाद भी सभी अनभिज्ञ नहीं रहे. अस्पताल के वरीय अधिकारियों ने ऐसा नहीं होना चाहिए कह कर खुद को जवाबदेही से मुक्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement