पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट विवि के लिए मुसीबत बन गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी की बात सामने आयी है. इसके अलावा वोकेशनल कोर्स में बीसीए, सीएनडी जैसे विषयों का भी रिजल्ट बेहद खराब रहा है. इन विषयों में छात्रों को जीरो-जीरो नंबर दे दिये गये हैं. इसको लेकर छात्र दो दिन पहले विवि बंद करा चुके हैं. छात्र रालाेसपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि रिटोटलिंग को लेकर वीसी से मुलाकात की गयी है. उनसे मांग की गयी है, जिन विषयों में छात्र एक-दो नंबरों से फेल हुए हैं, उन विषयों की रिटोटलिंग करायी जाये. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो विवि में आंदोलन होगा.
Advertisement
रिजल्ट निकलते ही होने लगी रिटोटलिंग की मांग
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में रिजल्ट निकलते ही रिटोटलिंग की मांग ने जोर पकड़ लिया है. मनोविज्ञान, समाजशास्त्र व सीएनडी जैसे विषयों में छात्र एक-दो नंबर से फेल हुए हैं. इस वजह से छात्रों का रिजल्ट खराब हो गया है. मामला पीजी सेकेंड सेमेस्टर का है. दूसरी ओर, छात्र इसको लेकर आंदोलन की तैयारी में […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में रिजल्ट निकलते ही रिटोटलिंग की मांग ने जोर पकड़ लिया है. मनोविज्ञान, समाजशास्त्र व सीएनडी जैसे विषयों में छात्र एक-दो नंबर से फेल हुए हैं. इस वजह से छात्रों का रिजल्ट खराब हो गया है. मामला पीजी सेकेंड सेमेस्टर का है. दूसरी ओर, छात्र इसको लेकर आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं. छात्रों ने कहा कि अगर विवि इस पर निर्णय नहीं लेता है, तो लगातार आंदोलन होगा.
पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट विवि के लिए मुसीबत बन गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी की बात सामने आयी है. इसके अलावा वोकेशनल कोर्स में बीसीए, सीएनडी जैसे विषयों का भी रिजल्ट बेहद खराब रहा है. इन विषयों में छात्रों को जीरो-जीरो नंबर दे दिये गये हैं. इसको लेकर छात्र दो दिन पहले विवि बंद करा चुके हैं. छात्र रालाेसपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि रिटोटलिंग को लेकर वीसी से मुलाकात की गयी है. उनसे मांग की गयी है, जिन विषयों में छात्र एक-दो नंबरों से फेल हुए हैं, उन विषयों की रिटोटलिंग करायी जाये. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो विवि में आंदोलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement