विशुन देव राय बीएड कॉलेज के छात्राें ने पहले साल की परीक्षा एलएन कॉलेज भगवानपुर से दी थी. छात्रों का रिजल्ट खराब आया था. इसके बाद छात्रों ने मांग की थी कि दूसरे सत्र की परीक्षा उसी कॉलेज से ली जाये, लेकिन एनसीटीइ के नियमों का हवाला देकर विवि ने मनाही कर दी थी. इस बीच छात्रों के दबाव में विवि ने एनसीटीइ भुवनेश्वर विवि व छात्रों का एक पैनल यह जानने के लिए भेजा था कि क्या सीट में बढ़ोत्तरी की जा सकती है. इस पर एनसीटीइ ने जानकारी दी थी कि ऐसा संभव नहीं है. छात्रों का कहना है कि हम लोग 65 हजार रुपये पहले ही जमा कर चुके हैं. 35 हजार रुपये और देने हैं. लेकिन कॉलेज 65 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है.
Advertisement
वीसी से मिले विशुनदेव राय बीएड कॉलेज छात्र
मुजफ्फरपुर: बच्चा राय के विशुन देव राय बीएड कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव से मुलाकात की. छात्रों ने मांग की कि उनकी परीक्षा से लेकर अंकपत्र एलएन कॉलेज भगवानपुर से दिलाया जाये. साथ ही बचे हुए फी विवि ले. इस पर वीसी ने कहा कि विशुनदेव राय बीएड काॅलेज […]
मुजफ्फरपुर: बच्चा राय के विशुन देव राय बीएड कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव से मुलाकात की. छात्रों ने मांग की कि उनकी परीक्षा से लेकर अंकपत्र एलएन कॉलेज भगवानपुर से दिलाया जाये. साथ ही बचे हुए फी विवि ले. इस पर वीसी ने कहा कि विशुनदेव राय बीएड काॅलेज से ही अब परीक्षा ली जायेगी. अंकपत्र भी वहीं से दिया जायेगा. बची हुई फी भी विवि नहीं जमा करायेगा.
विशुन देव राय बीएड कॉलेज के छात्राें ने पहले साल की परीक्षा एलएन कॉलेज भगवानपुर से दी थी. छात्रों का रिजल्ट खराब आया था. इसके बाद छात्रों ने मांग की थी कि दूसरे सत्र की परीक्षा उसी कॉलेज से ली जाये, लेकिन एनसीटीइ के नियमों का हवाला देकर विवि ने मनाही कर दी थी. इस बीच छात्रों के दबाव में विवि ने एनसीटीइ भुवनेश्वर विवि व छात्रों का एक पैनल यह जानने के लिए भेजा था कि क्या सीट में बढ़ोत्तरी की जा सकती है. इस पर एनसीटीइ ने जानकारी दी थी कि ऐसा संभव नहीं है. छात्रों का कहना है कि हम लोग 65 हजार रुपये पहले ही जमा कर चुके हैं. 35 हजार रुपये और देने हैं. लेकिन कॉलेज 65 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement