मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में इलाजरत पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला का मर्ज धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रहा है. ये कहना है सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण का. उन्होंने बताया, मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से 16 जुलाई 2013 को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व विधायक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से उनका इलाज चल रहा है, लेकिन पूर्व विधायक को पूरी तरह से आराम नहीं मिला है. तीन डॉक्टरों की निगरानी में विधायक का इलाज चल रहा है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है. कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ा हुआ है. कमर में दर्द की भी शिकायत है.
जो डॉक्टर मुन्ना शुक्ला का इलाज कर रहे हैं. उनमें फिजिशियन डॉ नवीन कुमार, डॉ एसके पांडेय व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ के जमा श्री शुक्ला का इलाज कर रहे हैं. डॉ नवीन कुमार कहते हैं, श्री शुक्ला को सीने में दर्द की शिकायत है. इसके लिए उन्हें दवा दी जा रही है.