24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट से होगी चुनाव की निगरानी

मुजफ्फरपुर: स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में हर एक मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी. चुनाव में निष्पक्षता व पारदर्शिता लाने के लिए चुनाव आयोग ने हर बूथ को लाइव वेब कास्टिंग से जोड़ने का फैसला किया है. स्नातक चुनाव में पहली बार मतदान केंद्रों का लाइव वेब कास्ट होगा. इसके लिए लिए सभी […]

मुजफ्फरपुर: स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में हर एक मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी. चुनाव में निष्पक्षता व पारदर्शिता लाने के लिए चुनाव आयोग ने हर बूथ को लाइव वेब कास्टिंग से जोड़ने का फैसला किया है.

स्नातक चुनाव में पहली बार मतदान केंद्रों का लाइव वेब कास्ट होगा. इसके लिए लिए सभी मतदान केंद्रों को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा. इसके अलावा मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी. निर्वाचन के उपसचिव ने इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त को दिशा-निर्देश दिया है. लाइव वेब कास्टिंग व वीडियोग्राफी में यह इस बात का ध्यान रखना है कि किसी भी स्थिति में मतदान केंद्र की गोपनीयता का उल्लंघन नहीं हो. साथ ही वेब कास्टिंग में भी रूकावट नहीं आये. इसके लिए हर बूथ पर एक कैमरा लगाया जायेगा.

इसके लिए बिजली के बैक अप में जेनेरेटर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया है. दूर दराज इलाके के मतदान केंद्रों की जांच करने का निर्देश दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह केंद्र ब्रॉड बैंड की परिधि में आता है कि नहीं. वेब कास्टिंग के लिए जिला स्तर पर कोषांग का गठन कर वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया जायेगा. इसके अलावा टीम में एक प्रशासनिक पदाधिकारी, बीएसएनएल के पदाधिकारी व एक तकनीकी पदाधिकारी शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें