मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने डिस्टेंस में चल रहे एमफिल सहित प्रोफेशनल कोर्स में शामिल बीबीए, बीसीए सहित आठ कोर्सों को हटाने का फैसला लिया है. नये रेगुलेशन व सिलेबस के आधार पर शुक्रवार को एडवाजरी बोर्ड की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. विवि ने यह भी तय किया है कि बीआरएबीयू […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने डिस्टेंस में चल रहे एमफिल सहित प्रोफेशनल कोर्स में शामिल बीबीए, बीसीए सहित आठ कोर्सों को हटाने का फैसला लिया है. नये रेगुलेशन व सिलेबस के आधार पर शुक्रवार को एडवाजरी बोर्ड की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. विवि ने यह भी तय किया है कि बीआरएबीयू के अधीन आनेवाले क्षेत्रों में ही डिस्टेंस के स्टडी सेंटर खोले जायेंगे. विवि अब इन फैसलों को एकेडमिक काउंसिल, सीनेट व सिंडिकेट में पास कराने की तैयारी में जुट गया है. बैठक में वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, रजिस्ट्रार डॉ एके श्रीवास्तव सहित डिस्टेंस डायरेक्टर डॉ रामचंद्र सिंह व एफओ मौजूद थे.
17 में आठ कोर्स को डिस्टेंस ने हटाया : डिस्टेंस में चल रहे एमफिल विवाद के कारण राजभवन व कोर्ट ने पिछले दिनों विवि पर काफी नाराजगी जताई थी. राजभवन ने यह स्पष्ट कर दिया था कि एमफिल मामले में विवि ने रेगुलेशन का पालन नहीं किया है. इस वजह से ढाई हजार छात्रों की परीक्षा नहीं हो सकी है.
यही कारण है विवि ने नये सिरे से इस पर फैसला लेते हुए एमफिल कोर्स को बंद करने का फैसला लिया है. एमफिल के अलावा बीबीए, बीसीए कोर्स भी डिस्टेंस मोड में नहीं चलाये जायेंगे. कुल मिलाकर डिस्टेंस में अब केवल नौ कोर्स ही चलाये जाएंगे. इन कोर्सों में ट्रेडिशनल बीए, एमए व बीएड सहित सभी कोर्स शामिल हैं. साथ ही विवि ने एमबीए को रेगुलर मोड में चलाने का फैसला लिया है.
यह भी तय किया गया है कि यूजीसी ने जितनी सीटें पहले निर्धारित कर रखी थीं, उन्हीं सीटों पर अब नये सिरे से नामांकन होगा. पिछले सत्र में हुए एमडिशन में इस बात का ख्याल नहीं रखा गया था.
एफिलिएटेड-अंगीभूत कॉलेज में ही सेंटर
डिस्टेंस के डायरेक्टर डॉ रामचंद्र सिंह ने बताया कि स्टडी सेंटर अब केवल एफिलिएटेड व अंगीभूत कॉलेजों में ही खोला जायेगा. साथ ही विवि के अधीन आनेवाले क्षेत्रों में ही स्टडी सेंटर खोलने का फैसला लिया गया है. बताया इससे पहले पूरे बिहार में स्टडी सेंटर खोला गया था. इस पर राजभवन ने कड़ी नाराजगी जतायी थी. रेगुलेशन व यूजीसी के नियम के अनुसार यह फैसला लिया गया है. बताया कि फी स्ट्रक्चर पर फैसला लिया गया है कि डिस्टेंस को 70 व स्टडी सेंटर को 30 प्रतिशत दिया जायेगा. इससे पहले 55 व 45 का रेशियाे था. इस वजह से डिस्टेंस का काफी नुकसान होता था. साथ ही यह भी तय हुआ है कि डिस्टेंस स्टडी सेंटर पर खुद ही कोआॅर्डिनेटर तय करेगा. उनका भुगतान भी डिस्टेंस अपने स्तर से करेगा.