मुजफ्फरपुर : महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में पुरुष से अब कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है. नगर निकाय चुनाव में यह कुछ ऐसा ही नजारा था. जहां महिलाओं की वोट डालने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी. तपती धूप को देखते हुए अधिकांश महिलाएं सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची गयी थी. इतना ही नहीं महिलाएं मतदान केंद्र पर अकेले नहीं झुंड के साथ पहुंच रही थी. घर से निकलते ही पहले वह आस-पड़ोस की महिलाओं को बुलाती और उन्हें साथ लेकर मतदान करने पहुंच रही थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
महिला वोटरों में दिखा गजब का उत्साह
मुजफ्फरपुर : महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में पुरुष से अब कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है. नगर निकाय चुनाव में यह कुछ ऐसा ही नजारा था. जहां महिलाओं की वोट डालने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी. तपती धूप को देखते हुए अधिकांश महिलाएं सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची गयी थी. […]
थर्ड जेंडर ने की वोटिंग
नगर निकाय चुनाव में सुबह-सुबह राजनारायण सिंह कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र में थर्ड जेंडर ने भी मतदान किया. वार्ड 45 में पानी कल कैंपस में खाली वोटर परची लेकर पहुंची महिला मतदाता को पुलिस ने गेट पर रोक दिया. महिला घर से वोटर कार्ड लेकर आयी तो उसने मतदान किया.
तेज धूप को लेकर मतदान केंद्रों पर कतार में लगी महिलाएं सर पर आंचल लिये थी. तो वहीं कुछ महिलाएं कतार में छाता लेकर खड़ी थी. जिन महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चे थे, उसे वह गोद में लिये गमछे से उसके शरीर को ढककर वोट डालने पहुंची. इससे यह बात बात स्पष्ट होती है कि वह मताधिकार को लेकर अब जागरूक हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement