27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर गोलू ने इंटक नेता को दी हत्या की धमकी

मुजफ्फरपुर : जेल में बंद शातिर गोलू ठाकुर ने इंटक नेता कृपाशंकर शाही को हत्या की धमकी दी है. शुक्रवार की सुबह फोन कर केस में गवाही देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. ढाई साल पूर्व गोलू के ही इशारे पर उसके गुर्गों ने उसपर गोलीबारी की थी. सीना और बांह में गोली लगने […]

मुजफ्फरपुर : जेल में बंद शातिर गोलू ठाकुर ने इंटक नेता कृपाशंकर शाही को हत्या की धमकी दी है. शुक्रवार की सुबह फोन कर केस में गवाही देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. ढाई साल पूर्व गोलू के ही इशारे पर उसके गुर्गों ने उसपर गोलीबारी की थी. सीना और बांह में गोली लगने से घायल इंटक नेता के बयान पर इस मामले की प्राथमिकी सोनू सहित अन्य चार अपराधियों के विरुद्ध दर्ज की गयी थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में उसने गोलू के इशारे पर गोलीबारी की बात स्वीकारी थी. इसके बाद पुलिस गोलू को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया था.
शुक्रवार की सुबह करीब 11.04 बजे कृपाशंकर शाही के मोबाइल नंबर 919****786 पर 727****137 नंबर से फोन आया. फोन करनेवाला अपने-आपको गोलू ठाकुर बताते हुए केस में गवाही नहीं देने का फरमान सुनाया. साथ ही बात नहीं मानने पर हत्या कर देने की धमकी देते हुए केस का ट्रायल के दौरान न्यायालय की ओर जाने से भी मना किया. गोलू ठाकुर के नाम से धमकी भरा फोन आने के बाद इंटक नेता का पूरा परिवार दहशत में है. इस घटना की लिखित जानकारी उन्होंने ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को दी है. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन में लग गयी है.
ढाई साल पहले गोलू ने करायी थी गोलीबारी . जमीन पर अवैध कब्जा और एनटीपीसी के ठेकेदारी में अवैध वसूली का विरोध करने पर गोलू ठाकुर ने विगत 28 अक्तूबर 2014 को इंटक नेता कृपाशंकर शाही पर गोलीबारी करायी थी. घटना के दिन वे अपने इमलीचट्टी आवास से मूल गांव सहबाजपुर जा रहे थे. आरोपित सोनू को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने गोलू के इशारे पर उसे गोली मारने की बात स्वीकार की थी.
गोलू के शागिर्दों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इंटक नेता को धमकी दिये जाने के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. डीएसपी अजय कुमार उसके शार्प शूटर सोनू व प्रिंस सहित गिरोह के अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का आदेश कांटी पुलिस को दिया है. डीएसपी के निर्देश के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें