27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार ग्रिड से जुड़ा जिला 450मेगावाट हुई क्षमता

राहत. मुशहरी व मोतीपुर ग्रिड चालू मुजफ्फरपुरइ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार स्टेट ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत 220, 132 व 33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, मोतीपुर व मुशहरी का लोकार्पण किया. हुप्रतिक्षित मुशहरी व मोतीपुर ग्रिड के चालू होने के साथ जिला बिजली के मामले धनी हो गया है. बिजली आपूर्ति […]

राहत. मुशहरी व मोतीपुर ग्रिड चालू

मुजफ्फरपुरइ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार स्टेट ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत 220, 132 व 33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, मोतीपुर व मुशहरी का लोकार्पण किया. हुप्रतिक्षित मुशहरी व मोतीपुर ग्रिड के चालू होने के साथ जिला बिजली के मामले धनी हो गया है. बिजली आपूर्ति की क्षमता 250 मेगावाट से बढ़ कर 450 मेगावाट हो गयी है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो अब जिलेवासियों को ब्लैक आउट का सामना नहीं पड़ेगा. लोड शेडिंग की वजह से बिजली आपूर्ति ठप नहीं होगी. इन दोनों ग्रिड के चालू होने से भिखनपुर व एसकेएमसीएच ग्रिड का लोड काफी कम जायेगा.
इससे उपभोक्ताओं को पीक ऑवर में बिजली के आंख-मिचौनी का सामना करना नहीं पड़ेगा. मुशहरी ग्रिड के चालू होने से बेला, चंदवारा, मिस्कॉट व ढ़ोली पावर स्टेशन से जुड़े इलाके को मांग के अनुसार बिजली मिलेगी. वहीं मोतीपुर ग्रिड के चालू होने से पश्चिमी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे बिजली संकट से छुटकारा मिल गया है.
पावर स्टेशन से जुड़ने पर मिलेगा लाभ : हालांकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बढ़ने का लाभ तभी मिलेगा, जब ग्रिड को पावर स्टेशन से जोड़ने के लिए बन रहा सर्किट (33 केवीए लाइन) चालू हो जायेगा. मुशहरी ग्रिड से बेला, चंदवारा, मिस्कॉट व ढ़ोली पावर स्टेशन को जोड़ने के लिए सर्किट बनाने काम चल रहा है. 33 केवीए लाइन का रूट बदलने के कारण धीमी गति से काम चल रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार इसमें एक-दो महीने का समय लग सकता है. यही नहीं, इन दोनों ग्रिड के चालू होने से सीमावर्ती जिला को भी फायदा होगा. मोतीपुर से मोतिहारी व मुशहरी से सीतामढ़ी, शिवहर व बेलसंड के ग्रिड जुड़ जायेंगे. चारों ग्रिड से बिजली आपूर्ति होने पर फूल लोड बिजली मिलने के साथ वोल्टेज में सुधार होगा. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. ट्रांसमिशन लाइन की दूरी कम जाने से ब्रेक डाउप व शट डाउन पर भी लगाम लग जायेगा. इधर जिले के चारों ग्रिड की क्षमता की बात करें, तो भिखनपुर ग्रिड की 150, एसकेएमसीएच की 100, मोतीपुर की 100 व मुशहरी की 100 मेगावाट क्षमता है.
मोतीपुर व मुशहरी ग्रिड के चालू होने से भिखनपुर व एसकेएमसीएच ग्रिड
से कम होगा लोड
मोतिहारी, सीतामढ़ी व शिवहर को भी मिलेगी भरपूर बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें