28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली एरिया कमांडर रामबली गिरफ्तार

सरैया : शादी समारोह में शामिल होने के लिए मड़वापाकर गांव में बुधवार की शाम को पहुंचे मुजफ्फरपुर-वैशाली सब जोनल कमेटी के एरिया कमांडर नक्सली रामबली पासवान को ग्रामीणों ने दबोच लिया. उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया. उसे सरैया पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि नक्सली […]

सरैया : शादी समारोह में शामिल होने के लिए मड़वापाकर गांव में बुधवार की शाम को पहुंचे मुजफ्फरपुर-वैशाली सब जोनल कमेटी के एरिया कमांडर नक्सली रामबली पासवान को ग्रामीणों ने दबोच लिया. उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया. उसे सरैया पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि नक्सली गतिविधि में रामबली पूर्व में भी जेल जा चुका है. गिरफ्तारी की पुष्टि एएसपी सह सरैया थानाध्यक्ष कांतेश कुमार मिश्रा ने की है.

बताया जाता है कि एक शादी समारोह में ईंट-भट्ठा मालिक मुनचुन सिंह व रामबली पासवान दोनों पहुंचे थे. रामबली को
नक्सली एरिया कमांडर
देख मुनचुन सिंह ने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से रामबली को दबोच लिया गया. उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया गया. इसकी सूचना देकर रामबली को प्रशिक्षु आइपीएस सह थानेदार कांतेश कुमार मिश्रा के हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी ने अनुसंधान बाधित होने की बात बता कर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
गिरफ्तारी से पहले भट्ठा मालिक ने किया था पीछा
इससे पहले थाना क्षेत्र के रेवा गांव निवासी व भट्ठा मालिक मुनचुन सिंह बुधवार की दोपहर कुकुड़िया गांव में बाइक सवार नक्सलियों से बाल-बाल बच गये. दो नक्सली बाइक पर सवार होकर इनकी टोह ले रहे थे. नक्सलियों को देखते ही मुनचुन सिंह ने शोर मचाया. लोगों को एकजुट होकर आते देख नक्सली भागने लगे. ग्रामीणों व मुनचुन सिंह ने नक्सलियों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे. नक्सलियों के क्षेत्र में टोह लेने की सूचना पर थाना प्रभारी कांतेश कुमार मिश्रा व एसआइ विकास कुमार सिंह सहित एसएसबी के जवानों ने नाकेबंदी कर छापेमारी की. लेकिन, नक्सलियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
लोगों के आने पर भागे नक्सली
भट्ठा मालिक मुनचुन सिंह कुछ जरूरी कार्य से कुकुड़िया गांव के उमेश्वर सिंह के घर गये थे. तभी अंबारा-लालगंज पथ पर काले रंग की एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार दो लोग रुके. मुनचुन सिंह की तरफ देखने लगे. उन्हें देखते ही मुनचुन सिंह शोर मचाने लगे. लोगों को आते देख दोनों बाइक सवार नक्सली रेवा की तरफ बांध पकड़ कर भागने लगे. मुनचुन सिंह ने बाइक चला रहे व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर-वैशाली सबजोनल कमेटी के एरिया कमांडर नक्सली रामबली पासवान के रूप में की. हुलिया के आधार पर पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान नक्सली मुसाफिर पासवान के रूप में की. नक्सलियों को भागते देख ग्रामीणों व मुनचुन सिंह ने बाइक से पीछा करना शुरू किया.
पुलिस व एसएसबी ने की नाकेबंदी
श्री सिंह ने घटना की सूचना थाना प्रभारी केके मिश्रा को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष ने एसएसबी कैंप सूचित कर घटनास्थल पर बुलाया. घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस व एसएसबी के अधिकारियों ने जवानों के साथ नाकेबंदी कर जांच अभियान चलाया गया. लेकिन नक्सली भागने में सफल रहे. मुनचुन सिंह ने बताया कि कुछ काम के कारण पुलिस बल को भट्ठे पर ही छोड़ कर निकल गये थे. नक्सली इसी का फायदा उठाना चाह रहे थे.
सरैया के मड़वापाकर गांव में लोगों ने दबोचा
शादी में शामिल होने आया था
ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
ईंट-भट्ठा मालिक ने रामबली पासवान को देख मचाया शोर
रामबली के पास से िपस्टल जब्त
दिसंबर में उड़ायी थी चिमनी: 27 दिसंबर 2016 की देर रात नक्सलियों ने लेवी नहीं देने को लेकर मड़वापाकर स्थित सुंदरम ब्रिक्स को सिलिंडर बम से उड़ा दिया था. इसके बाद एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने भट्ठा मालिक की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मुहैया कराया था. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले में मुनचुन सिंह के ईंट-भट्ठा के पड़ोस के भट्ठा मालिक मधुकर सिंह सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें